माँ चंडी की वजह से “भरोसे का किसान सम्मेलन” हुआ सफ़ल-अर्जुन तिवारी

माँ चंडी की वजह से “भरोसे का किसान सम्मेलन” हुआ सफ़ल-अर्जुन तिवारी
सहसपुर लोहारा:- पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रणवीरपुर में भरोसे का किसान सम्मेलन का आयोजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पंडरिया जनपद के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन तिवारी के द्वारा दिनाँक 26 जुलाई को आयोजित किया गया था आयोजन के पूर्व कांग्रेसजनों, जनप्रतिनिधियों, राजीव गांधी युवा युवा मितान क्लब, गौठान समिति, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, वरिष्ठ कांग्रेसजनों से सम्पर्क कर उनकी सहमति औऱ कार्यक्रम में आने का आमंत्रण देते हुए उन्होंने सहसपुर लोहारा ब्लॉक के वे बूथ जो पंडरिया विधानसभा में आते हैं उन्होंने अपने साथियों के साथ लगातार दौरा किया औऱ परिणाम स्वरूप 26 जुलाई को न केवल कार्यक्रम सफ़ल बना बल्कि ऐतिहासिक रहा बताया जाता है कि पिछले 5 वर्षों में इतना विशाल एवं भव्य आयोजन कांग्रेस पार्टी के तरफ़ से नही हो पाया था जबकि विधायक कांग्रेस पार्टी का हैं श्री तिवारी ने न केवल सभी कांग्रेसजनों को विशेष तौर पे तवज्जो देते हुए सबकी मान सम्मान का ख़याल रखा बल्कि किसान साथियों को भी औऱ भूपेश बघेल सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों के जो लाभार्थी हैं उनको आमंत्रित कर उनके मान सम्मान का उन्होंने बराबर ध्यान रखा औऱ इसी का परिणाम है कि रणवीरपुर में आयोजित भरोसे का किसान सम्मेलन था वो ऐतिहासिक रहा।
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए समूचे पंडरिया विधानसभा के वे कांग्रेसी नेता औऱ कार्यकर्ता जो अर्जुन तिवारी से व्यक्तिगत जुड़े हुए हैं और कांग्रेस के वफादार साथी हैं चाहे वे सेंदुरखार,कुई-कुकदूर, चांटा,कोदवगोड़ान,झिंगराडोंगरी,टकटोहिया,दुल्लापुर,बाघामुड़ा,किशुनगढ़, महली, कोड़ापुरी, नानापुरी, कुंडा, पंडरिया, दामापुर, पनेका-दशरंगपुर,औऱ पांडातराई, पलानसरी,परसवारा, दशरंगपुर,(चारभाठा कला),चारभाठा खुर्द, लडुआ, पेंड्रीखुर्द,इत्यादि गाँवो के जो वरिष्ठ कांग्रेसजन जो है के सभी लोगों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई औऱ परिणाम रहा कि कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा।
अर्जुन तिवारी ने प्रेस से बातचीत करते हुए बताया कि इतना सबकुछ होते हुए भी उन्होंने कार्यक्रम के शुरुआत में गौरमाटी ग्राम में स्थित मां चंडी के मंदिर में जा करके उनसे आशीर्वाद लिया,मनौती माने की माँ चूंकि इस अंचल में बहुत बड़ा ऐतिहासिक कार्यक्रम करने जा रहा हूँ इस लिए इस कार्यक्रम की सफलता का पूरा दारोमदार आपका आशीर्वाद औऱ आपके कृपा ऊपर ही निर्भर है, यदि आपका आशीर्वाद रहा तो निश्चित तौर पे कार्यक्रम सफ़ल और उसी का परिणाम है कि ग्राम रणवीरपुर के भरोसे का किसान सम्मेलन पूर्णतः सफ़ल रहा इसी बात को मद्देनजर ऱखते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अर्जुन तिवारी ने विगत गुरुवार को गौरमाटी पहुंचकर माता चंडी के दरबार मे न केवल उन्होंने पूजा-पाठ किया बल्कि उपस्थित कांग्रेसजनों के साथ रायशुमारी भी किया गौरमाटी पहुंचने पर ग्राम पंचायत के सरपंच, पंचायत के पदाधिकारी, स्व सहायता समिति के महिला पदाधिकारी,मंदिर समिति के पदाधिकारी औऱ वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत-सत्कार किया औऱ सभी ने बढ़चढ़ करके माता चंडी के दरबार में पूजा-पाठ किए, बताया जाता है कि ये चंडी माँ का मंदिर ऐतिहासिक औऱ सिद्धपीठ है इस मंदिर से वर्तमान में कांग्रेस के कवर्धा के विधायक औऱ प्रदेश के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अक़बर भाई की भी आस्था जुड़ी हुई है इसके पूर्व उन्होंने यहां पर ज्योति-कलश का प्रज्वलन करवाया था औऱ इस अंचल के जितने भी वरिष्ठ जनप्रतिनिधि हैं चाहें वो मोतीराम चन्द्रवंशी जी हो, चाहे योगीराज जी हो, चाहे ममता चन्द्राकर हो महेश सोनी हो, या बालाराम साहू हो, जलेश्वर राजपूत, जगतारण सिंह, सतीश गहरवार हो चाहे वल्लभ बैस हो सभी लोगों की आस्था इस मंदिर के प्रति रही है औऱ जब अर्जुन तिवारी का गौरमाटी में आगमन हुआ तो सभी साथियों एवं पदाधिकारियों ने पूरे उत्साह के साथ उनका स्वागत-सत्कार किए।औऱ माँ चंडी के दरबार मे पूजा-पाठ किये।उसमे मंदिर समिति के कुछ मांगे कार्यक्रम में पूजा अर्चना करने पहुंचे अर्जुन तिवारी के समक्ष मंदिर समिति के प्रमुख लोगों में जगतारण सिह, कीर्तन शुक्ला, वल्लभ सिंह बैस, सतीश गहरवार, संजू साहू, गणेश ध्रुव, ग्राम पंचायत के सरपंच व सभी लोगों ने कहा कि धार्मिक-धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्रालय से तीनों तरफ़ से घिरे हुए तीन तालाबों का सौंदर्यीकरण या सरोवर हमारी धरोहर योजना के तहत इसका सौंदर्यीकरण करवाई जाए औऱ ज्योति कलश कक्ष के लिए औऱ सामुदायिक भवन के लिए दो कक्षों का उन्होंने मांग किया। इसके जवाब में अर्जुन तिवारी ने कहा कि इस सम्बंध में बहुत जल्द वे कबीरधाम ज़िले के प्रभारी मंत्री माननीय टी.एस सिंहदेव जी, ज़िले के क़द्दावर नेता एवं मंत्री मोहम्मद अक़बर जी औऱ धार्मिक-धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू जी से मुलाक़ात कर इन योजनाओं को मूर्तरूप दिलाने का प्रयास करूँगा ऐसा उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों व साथियों को आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के बाद वे ग्राम रणवीरपुर पहुंचे औऱ वहाँ पर आसपास से आए कांग्रेस जनों से उन्होंने बातचीत किया औऱ आने वाले 2023 के चुनाव में फतह हासिल किया जाए पंडरिया विधानसभा चुनाव इस पर उन्होंने चर्चा किया इस अवसर पर रोहिणी नेताम सरपंच, रजिला मार्कण्डेय उपसरपंच, सियाराम साहू, ईश्वर, मोंगरा, लता सेन, लेखराज सिंह, सुखसागर सिंह, वल्ल्भ सिंह बैस, संजय साहू, महेश नेताम, गणेश ध्रुव, डामन,कुलदीप मार्कण्डेय, रामकुमार वर्मा, भरत वर्मा, महेश सोनी, दिलेश मार्कण्डेय,जगतारण सिह, प्रदीप सेन, संजू साहू, भूपेंद्र सिंह, योगेश्वर शर्मा, राहुल चोपड़ा, बिट्टू कहार,अखिलेश सिन्हा, आनंद ध्रुव, मनहरण सिन्हा, सहित पार्टी के तमाम लोग, जनप्रतिनिधीगण व क्षेत्र के देवतुल्य जनता मौजूद रहे।