भंगीटोला प्राथमिक शाला में बसंत पंचमी व मातृ- पितृ दिवस समारोह मनाया गया

पोलमी- शासकीय प्राथमिक शाला भंगीटोला मे बंसत पंचमी मॉ सरस्वती पुजन व मातृ- पितृ दिवस धुमधाम से मनाया गया जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला भंगीटोला के प्रधान पाठक समर सिंह पन्द्राम एवं शिक्षक अक्कल सिहं एवं आसपास के ग्रामवासी व माता पिता जन पहुंचे, जैसे कालीचरण शिव अंगद राम शिव शामिल रहे। बच्चों के द्वारा अपने माता – पिता तथा गुरुजनो का फुल माला तिलक लगाकर पुजा अर्चना कर आशिर्वाद प्राप्त किए और सभी को मिठाई वितरण किया गया। बच्चों मे खुशी की लहर देखने को मिला जिसमे शासकीय प्राथमिक शाला भंगीटोला के प्रधान पाठक समर सिंह पन्द्राम व शिक्षक अक्कल सिंह के द्वारा बसंत पंचमी एवं मातृ – पितृ पुजन दिवस के बारे मे बताया गया तथा बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया और बच्चों के द्वारा उपहार वितरण किया गया, इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने अपने अपने हिसाब से भागीदारी निभाई।

