कबीरधाम पुलिस द्वारा बैंकों का किया गया निरीक्षण सुरक्षा संबंधी दिया गया आवश्यक निर्देश।

कबीरधाम पुलिस द्वारा बैंकों का किया गया निरीक्षण सुरक्षा संबंधी दिया गया आवश्यक निर्देश।



कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा आसपास के अन्य जिलों में
बैंक एवं बैंको के आसपास होने वाली लूटपाट की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए। कबीरधाम जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में संचालित अलग-अलग बैंकों का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लेते हुए संबंधी अधिकारी/ कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान करने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा पुलिस टीम रवाना कर अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में आज दिनांक-19.09.2023 को क्षेत्र में उपस्थित अलग-अलग बैंकों में जाकर सुरक्षा संबंधी उपकरण सी.सी.टी.वी. कैमरा, आपातकालीन अलार्म तथा अग्निशामक यंत्रों को देखा गया। साथ ही उपस्थित सिक्योरिटी गार्ड को बैंक में आने जाने वाले लोगों पर सतत निगाह रखने हिदायत देते हुए कोई भी संदिग्ध प्रवृत्ति का व्यक्ति बैंक में दिखे तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम या संबंधित थाना को अवगत कराने कहा गया। बैंकों के प्रबंधकों को सभी ए.टी.एम. बूथ पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से पर्याप्त सी.सी.टी.वी. कैमरा और गार्ड लगवाने, सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही न बरतने की अपील की गई।