

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
वाहन चालकों मे जागरूकता लाने बैनर, पोस्टर चस्पा कर दिया गया जागरूकता संदेश
खैरागढ़ :
जिला पुलिस के सी जी द्वारा सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत वाहन चालकों सहित जन मानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने जागरूकता रथ के माध्यम से साप्ताहिक इतवारी बाजार खैरागढ़ मे वाहनों मे बैनर, पोस्टर चस्पा करते हुए यातायात नियमों की जानकारी देकर जान माल की सुरक्षा हेतु जागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया,साप्ताहिक बाजार खैरागढ़ मे आसपास के गाँव से आये व्यापारी बन्धुओ से भी संवाद करते हुए सड़क सुरक्षा के संबंध मे प्रश्नोत्तरी करते जवाब दिया जाकर यातायात नियमों का पालन करने,घायलों की मदद, अनिवार्य रूप से दोपहिया मे हेलमेट, चारपहिया मे सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत मे वाहन न चलाने, मालवाहक मे यात्री परिवहन न करने, समझाइस दिया गया, जिला पुलिस केसीजी अपील करती है की यातायात नियमों का पालन अवश्य करे.


