पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी त्रिलोक बंसल(भा0पु0से0)के निर्देश पर समर्थ अभियान के तहत संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ मे जागरूकता अभियान .



यातायात पुलिस खैरागढ़ द्वारा विश्व विद्यालय के छात्र /छात्राओं एवं अन्य लोगो को नवीन कानून की दी गईं जानकारी.

▶️ जागरूकता कार्यक्रम मे सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोगों की रही उपस्थिति.
▶️यातायात नियमों का पालन करने की गई अपील.
पुलिस अधीक्षक केसीजी त्रिलोक बंसल (भापुसे0) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय व अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले खैरागढ़ के मार्गदर्शन मे जिला केसीजी मे व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा "समर्थ"अभियान के तहत संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ कैम्पस मे यातायात पुलिस खैरागढ़ द्वारा जागरूकता कार्यक्रम मे छात्रावास के छात्र / छात्राओं को नवीन कानून भारतीय न्याय सहिंता वाले वाहन न्यायिक प्रक्रिया से अवगत कराया. कार्यक्रम मे महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा, अधिकार, अनुशासन, राहत, हिम्मत,गुड टच, बैड टच,हिट एंड रन, गुड सेमेरिटन, लैंगिक अपराधों से बालको संरक्षण अधिनियम,नशा न करने, साइबर अपराध की पूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए वचन बद्ध हो गाडी का पूर्ण दस्तावेज, बीमा, लाइसेंस,रखने एवं दोपहिया मे हेलमेट पहनने, चारपहिया मे सीटबेल्ट लगाने ,नाबालिग को वाहन चलाने न देने किसी भी तरह का सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल लोगो की मदद करने जिससे गुड सेमेरेटीन (नेक व्यक्ति )के तहत लोगो को चिन्हाकित / नामांकित कर छ.ग. पुलिस के द्वारा समय -समय पर पुरुस्कृत किया जा रहा है जैसी योजनाओं के बारे में बता कर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाइस दिया गया । संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ मे आयोजित जागरूकता कार्यक्रम ने लगभग 110 छात्र /छात्राओं एवं अन्य लोगो की उपस्थिति रही. साथ ही छात्र-छात्राओं के द्वारा नवीन कानून एवं साइबर अपराध के संबंध में पूछे गए शंकाओं एवं सवालों का निराकरण भी किया गया। खैरागढ़ यातायात पुलिस की ओर से आमजन से यातायात नियमों का पालन कर सहयोग करने की अपील की गई।