गंडई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मगरकुंड में वन समिति द्वारा चौपाल आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक किया गया


16/8/21,गंडई । पैलीमेटा ग्राम मगरकुंड में वन समिति द्वारा चौपाल आयोजन कर पेड़ों का महत्व, पर्यावरण का महत्व, वृक्षारोपण का महत्व, जंगल का महत्व बताया गया। जलवायु परिवर्तन की समस्या व प्राण वायु की आवश्यकता पर वृक्षारोपण को बढ़ावा देने लोगो को फलदार पौधा रोपण कर पर्यावरण व आर्थिक मजबूती के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित किया गया।
इस मौके पर पर्यावरण जागरूकता प्रचारक बीके सिंह सीनियर मैनेजर स्टील प्लांट-भिलाई, वन समिति अध्यक्ष हंसलाल नागवंशी, प्रेमलाल साहू प्रतिनिधि जनपद सदस्य-छुईखदान, वनरक्षक- योगेश कोर्रामे,गांव का पटेल ईश्वर लाल साहू, वन सुरक्षा चौकीदार विनय कुमार ध्रुवे, गौकरण यादव, शैलेन्द्र नागवंशी एवं गणमान्य नागरिक देवलाल साहू, समलिया नागवंशी, सरजू लाल नागवंशी, रामचंद्र यादव, उत्तरा मेरावी, रामचरण नागवंशी, कुंवर सिंह नागवंशी, घुरेलाल नागवंशी, धुरसिंग यादव, भोलेराम मेरावी, प्रभु मेरावी, बल्लू पोर्ते, फेकनबाई साहू, अंजली रामटेके, ब्रीजबाई ब्रम्हे एवं ग्रामवासी-मगरकुंड उपस्थित रहे।