देश का तिरंगा है महान,अमर शहीदों का सम्मान”
शान न इसकी जाने पाये – चंद्रप्रकाश बाजपेयी।
ओरंगाबाद । देश का तिरंगा हमारे राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक है हमारी आशायें और आकांक्षाएँ दर्शाता है इसकी पूरी शान बनाए रखने लाखों लोगों ने अपने जीवन न्योछावर किये है “देश का तिरंगा है महान,अमर शहीदों का सम्मान” उक्त विचार सेवादल के प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर ओरंगाबाद महाराष्ट्र में राष्ट्रीय ध्वज वंदन विधि बताते अ भा कांग्रेस सेवादल वेस्ट ज़ोन प्रभारी,पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने कही उन्होंने कहा इसकी आन बान शान को बनाये रखने देश के प्रत्येक धर्म समाज के लोगों ने क़ुर्बानी दी है ।शान न इसकी जाने पाये चाहे जान भले ही जाये । तिरंगा हमारा गौरव है जिसे हम 1921 से लहरा रहे है उन्होंने सेवादल राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के निर्देशानुसार ध्वज वंदन विधि,रवि मिलन कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र राज्य के प्रदेश व ज़िला पदाधिकारियों के प्रशिक्षण शिविर में मुख्य प्रवक्ता बतौर राष्ट्रीय ध्वज को बांधना,गाँठ लगाना,ध्वज की लम्बाई,चोड़ाई,पोल की लम्बाई,गोलाई एवं ध्वज वंदन में दिये जाने वाले कासन आदि का पूर्ण प्रशिक्षण समस्त प्रदेश व ज़िला सेवादल के पदाधिकारियों से करवाया व निर्देशित किया कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को किसी भी शहरी ग्रामीण क्षेत्र के मोहल्ले,गाँव, कसबे में जाकर चौक चौराहों,मैदानो में राष्ट्रीय ध्वज वंदन,रवि मिलन विधि विधान से कर जन मानस व नव जवानो में राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण करें । चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने कहा यह एक प्रकार की राष्ट्र पूजा है जिसे नष्ट करना पाप होगा । आज देश अनेक चुनौतियों से गुजर रहा है हमारी एकता अखण्डता सदभावना को ख़तरा पैदा हो गया है सविधान बदले जा रहे है नये क़ानून थोपे जा रहे है कांग्रेस नेता राहुल गाँधी लगातार चार महिनो से भारत जोड़ो पद यात्रा कर जन जागरण कर लड़ाई लड़ रहे है । हम सब को मिलकर इसकी रक्षा हेतु देश के नागरिकों के लिये दूसरी आज़ादी की लड़ाई लड़नी होगी ।
ध्वज वंदन विधि प्रशिक्षण आयोजन में ध्वजारोहण करने शिविराधिपति राष्ट्रीय महासचिव महाराष्ट्र प्रभारी लालजी मिश्रा ने श्री बाजपेयी को आमंत्रित किया गया । महाराष्ट्र प्रदेश सेवादल के अध्यक्ष विलासराव अवताड़े ने उनका स्वागत किया उन्होंने प्रशिक्षण देने हेतु श्री बाजपेयी का आभार व्यक्त किया ।तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजन में चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने विधि विधान से ध्वज फहराने का प्रशिक्षण दिया । साथ ही कांग्रेस सेवादल के सम्पूर्ण इतिहास पर प्रकाश डाला उक्त अवसर सेवादल के पदाधिकारी राष्ट्रीय महासचिव लालजी मिश्रा,प्रदेश अध्यक्ष विलास राव अवताड़े सहित प्रदेश सेवादल के उपाध्यक्ष,महासचिव,सचिव,संयोजक व ज़िले के तीनो विंग के अध्यक्षों व पदाधिकारियो ने ध्वज वंदन प्रशिक्षण प्राप्त किया । ज्ञात हो सेवादल के राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अंतर्गत माह के अंतिम रविवार को में देश भर के सेवादल पदाधिकारी किसी क़स्बे,गाँव,मोहल्ले में जाकर राष्ट्रीय ध्वज वंदन विधि एवं रवि मिलन का बौद्धिक वर्ग राष्ट्रीय मुख्य संगठक लालजी देसाई जी के दिशा निर्देशन में चलाते है ।