ChhattisgarhINDIAखास-खबर
आर्थिक सहायता:आरबीसी 6-4 के तहत 4 लाख की सहायता राशि स्वीकृत

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़ 21 जुलाई 2021// कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिसान के लिए 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत दी है। इसमें तहसील छुईखदान के ग्राम रोड अतरिया निवासी देवकुमार यादव की मृत्यु तालाब में डूबने से होने पर मृतक के निकटतम वारिसान तिहारू यादव पिता ननकू यादव ग्राम रोड अतरिया निवासी के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
संबंधित तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वीकृत राशि का आहरण कर शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें।