विधानसभा आम निर्वाचन 2023 जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होगा निर्वाचन कार्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा

VIKASH SONI

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होगा निर्वाचन कार्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा

जिले में 02 लाख 90 हजार से अधिक मतदाताओं के लिए है 380 मतदान केन्द्र

प्रत्येक विकासखण्ड में पांच-पांच मतदान केन्द्रों का संचालन महिला मतदान कर्मी करेंगी

जिले में एक-एक मतदान केन्द्र का संचालन दिव्यांग मतदान कर्मियों एवं सबसे युवा मतदान कर्मियों द्वारा किया जाएगा

खैरागढ़ छुईखदान गंडई 06 अक्टूबर 2023

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने कहा कि जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन कार्य सम्पन्न किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों तथा आदर्श आचार सहिंता के प्रावधानों के अनुरूप जिले में निर्वाचन कार्य सम्पन्न होगा। कलेक्टर श्री वर्मा आज जिले में निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतिम प्रकाशन के पश्चात कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 02 लाख 80 हजार 653 मतदाता हैं। जिसमें 01 लाख 46 हजार 245 पुरुष मतदाता, 01 लाख 44 हजार 407 महिला मतदाता और 01 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। सर्विस वोर्टर्स की संख्या 89, 18 से 19 वर्ष के नये मतदाताओं की संख्या 11 हजार 453, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1756, 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 1939 है।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 380 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें विधानसभा 73-खैरागढ़ के 283 मतदान केन्द्र, और विधानसभा 74- डोंगरगढ़ (आंशिक) के 97 मतदान केन्द्र मतदान केन्द्र शामिल है। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में जिले के 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों (190 मतदान केन्द्रों) में वेबकास्टिंग किया जाएगा। जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में 05-05 मतदान केन्द्रों का संचालन महिला मतदान कर्मियों के द्वारा किया जाएगा। जिले के 01-01 मतदान केन्द्र का संचालन दिव्यांग मतदान कर्मियों एवं सबसे युवा मतदान कर्मियों के द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम एवं मोबाईल नंबर दर्ज होने पर आयोग द्वारा संचालित वोटर सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in) में जाकर आप ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते है, यदि किसी का मोबाइल नम्बर दर्ज नहीं है तो वह फॉर्म 8 में संशोधन के माध्यम से मोबाइल नंबर दर्ज कराकर उसके तत्काल बाद ई-ईपिक डाउनलोड टैब में जाकर दर्ज ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली में फार्म-6 के माध्यम से नये नाम जोड़ने की कार्यवाही एवं फार्म-8 के माध्यम से शिफ्टिंग वाले आवेदन नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि के 10 दिवस पूर्व तक प्राप्त किये जाएंगे तथा ऐसे सभी आवेदन की प्रोसेसिंग इन 10 दिवसों में की जाकर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि को मतदाता सूची फीज हो जाएगी। निर्वाचन की घोषणा होने के उपरांत प्राप्त फार्म-7 के माध्यम से नाम विलोपन एवं फार्म-8 के माध्यम से शिफ्टिंग कैटेगरी के आवेदनों को छोड़कर अन्य तीन श्रेणियों के आवेदनों (संशोधन, पीडब्ल्यूडी मार्किंग एवं रिप्लेसमेंट एपिक) की प्रोसेसिंग पूर्णतः बंद हो जाएगी। उन्होंने बताया आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही संपत्ति विरूपण की कार्यवाही शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। प्रचार सामग्री में सिंगल उपयोग प्लास्टिक प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन प्राप्ति हेतु जिला कार्यालय में कक्ष स्थापित किए गए है। जिसमें विधानसभा 73- खैरागढ़ के रिटर्निंग ऑफिसर प्रकाश सिंह राजपूत हेतु जिला कार्यालय का कक्ष क्रमांक क्रमांक-08, निर्धारित किया गया है।
प्रेसवार्ता में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.एस. राजपूत सहित रिटर्निंग ऑफिसर व जिले के प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खैरागढ़ : ग्राम पंचायत सिरदार खपरी 22.74 लाख रु. के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विप्लव साहू सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव

खैरागढ़ : ग्राम पंचायत सिरदार खपरी 22.74 लाख रु. के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विप्लव साहू सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव, अध्यक्षता तोपसिंग राजपूत जनपद सदस्य खैरागढ़, विशिष्ट अतिथि खेमलाल निषाद सरपंच और जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष टीलेश्वर साहू जी रहे। दो सीसी रोड […]

You May Like

You cannot copy content of this page