स्वास्थ्य सुविधाओ को लेकर सिहदेव से भेंटकर अशोक फडनवीस ने की चर्चा

शीघ्र सी.टी. स्कैन. एम.आर.ई सुविधा उपकरण होगी।

छुईखदान/राजनांदगांव:– प्रदेश के सवेदनशील स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिहदेव से नगरीय प्रकोष्ठ व मेडिकल कालेज के सदस्य अध्यक्ष अशोक फडनवीस ने उनके निवास पहुचकर सौजन्य भेंट की। रायपुर निवास में भेंट कर उनके स्वास्थ्य के कुशलक्षेम की जानकारी ली व अन्य स्वास्थ संबधित महत्वपूर्ण विषयो पर गहन चर्चा की।
सिंहदेव जी से राजनांदगांव मेडिकल कालेज में डाक्टरो की कमी जिसमें विशेष रूप से ऐनेसथिसिया व न्यूरोलाजिस्ट डाक्टरो की मांग रखी थी।
सिंहदेव ने शीघ्र ही इस कमी को दूर करने की बात कही। मेडिकल कालेज में सी.टी. स्कैन व एमआरआई मशीन की सुविधा उपलब्ध कराने के विषय में बात की गई इस पर सिंहदेव जी ने तत्काल संबंधित अधिकारियो से बात कर बताया कि इसका प्रस्ताव शीघ्र ही पास होगा व मेडिकल कालेज में दोनो सुविधाए प्रारंभ हो जाएगी।
फडनवीस ने बताया कि मेडिकल कालेज में तृतिय व चतुर्थ वर्ग कर्मचारियो की भर्ती कर स्टाफ की कमी को दूर करने के विषय पर भी तत्काल कार्यवाही हो मंत्री जी ने कहा कि शीघ्र ही वित्तिय स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत भर्ती प्रांरभ होगी। इसके अलावा नेशनल हाइवे में डिवाइडर विभाजित कर मेडिकल कालेज हेतु आवागमन प्रांरभ करने अपनी बात रखी। मंत्री जी ने शीघ्र ही राजनांदगांव कलेक्टर से बात करने का आश्वासन दिया।
फडनवीस ने बताया कि अन्य विषयो पर चर्चा उपरांत अंत में मेडिकल कालेज मे पीजी. कोर्स प्रारंभ होने एवं राजनांदगांव के जनहित में चोबीसों घण्टे कारोनाकाल में निरन्तर अपनी सेवा प्रदान करने वाले डाक्टर प्रकाश खुटें का स्थानांतरण रोकने पर जिले वासियों की ओर से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।
मुलाकात के दौरान पूर्व महामंत्री अनीस खान उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीत कर आए धोबी समाज के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह कोरोना काल के बाद

लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीत कर आए धोबी समाज के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह कोरोना काल के बाद AP न्यूज़: लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीत कर आए धोबी समाज के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह कोरोना काल के बाद प्रदेश भर से 20 हजार से […]

You May Like

You cannot copy content of this page