पांडातराई : ABVP ज़िला कबीरधाम के द्वारा महाविद्यालय में अतिथि प्राध्यापक की नियुक्ति एवं सुचारू रूप से कक्षाएं प्रारंभ कराने हेतु उच्च शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

पांडातराई : ABVP ज़िला कबीरधाम के द्वारा महाविद्यालय में अतिथि प्राध्यापक की नियुक्ति एवं सुचारू रूप से कक्षाएं प्रारंभ कराने हेतु उच्च शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

पंडरिया / पांडातराई : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ज़िला कबीरधाम द्वारा महाविद्यालय में अतिथि प्राध्यापक की नियुक्ति एवं सुचारू रूप से कक्षाएं प्रारंभ कराने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम को सौंपा ज्ञापन। जिला अखिल संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि विगत दो वर्षों से कोविड महामारी से समस्त शिक्षण संस्थान बंद थे, जिससे शिक्षा क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ है। वर्तमान स्थिति में वैक्सिनेशन एवं जनजागरुकता के चलते कोविड पर नियंत्रण है। वर्तमान स्थिति में शासन के द्वारा जारी दिशा गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए शिक्षण संस्थान भौतिक रूप से प्रारंभ कराने और विद्यार्थीयों के लिए ज्ञान अध्ययन के लिए प्राध्यापकों की जो कमी है उसे पुरा कराने। दो वर्षों से जो विद्यार्थी कोरोना का दंश झेलते आए हैं, उन्हें शिक्षण संस्थान प्रारंभ हो जाने के बाद प्राध्यापक की आवश्यकता है।बिना गुरु के ज्ञान कहां। प्राध्यापक की कमी के कारण विद्यार्थी महाविद्यालय तो जातें हैं परन्तु पढ़ाने वाला शिक्षक ही नहीं होने के कारण निराश होकर उन्हें वापस आना पड़ता है।शासन विद्यार्थियो को अच्छी एवं सुव्यवस्थित शिक्षा प्रदान करें।इसी तारतम्य में विद्यार्थी परिषद् कबीरधाम द्वारा आज अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया को उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को ज्ञापन सौंपकर अतिथि प्राध्यापक जल्द से जल्द महाविद्यालय भेजें ऐसा मांग किया गया। ज्ञापन सौंपने प्रमुख रुप से जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ,पांडातराई नगर मंत्री शेषनारायण ,पडरिया नगर मंत्री श्रवण साहू, तुलसी यादव ,सचिन धुर्वे, बिट्टू बंजारे ,अजय साहू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।