राज्य वीरता पुरस्कार के लिए 20 दिसंबर तक करें आवेदन

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़ : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बच्चों में साहस, समझदारी व जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में प्रदर्शित अदम्य साहस को सम्मानित करने हेतु इस वर्ष राज्य वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
प्रदेश स्तर पर चयनित कुल 05 बालक/बालिकाओं को 25 हजार रुपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन बच्चों को दिया जाएगा जिन्होंने किसी विशेष घटना में साहस और बुद्धिमत्ता का परिचय दिया हो तथा अन्य बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बने हों।
जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के इच्छुक पात्र बालक/बालिकाएं 20 दिसंबर 2025 तक अपना आवेदन पत्र जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला-खैरागढ़ छुईखदान-गंडई में जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।



