युवा रत्न सम्मान योजना: 30 नवंबर तक आवेदन, 12 जनवरी को रायपुर में सम्मान समारोह

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़ 21 नवम्बर 2025// राज्य सरकार युवाओं की प्रतिभा और समाजसेवा के लिए उनके उत्कृष्ट योगदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस वर्ष भी युवा रत्न सम्मान योजना का आयोजन कर रही है। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग, रायपुर के मार्गदर्शन में संचालित इस योजना में सामाजिक, सांस्कृतिक, साहसिक, शैक्षणिक, खेल और अन्य रचनात्मक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं एवं स्वैच्छिक संगठनों का चयन किया जाएगा।
योजना का उद्देश्य न केवल प्रतिभाशाली युवाओं को मंच प्रदान करना है, बल्कि उनकी क्षमता, नेतृत्व और समाज के प्रति सकारात्मक योगदान को सम्मानित कर आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराना भी है। चयनित युवाओं को राज्य युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में 12 जनवरी 2026 को रायपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा।
जिले के पात्र युवा और स्वैच्छिक संगठन निर्धारित आवेदन प्रारूप में 30 नवंबर तक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन जमा करने का स्थान—
कार्यालय: खेल एवं युवा कल्याण विभाग, पोस्ट ऑफिस खैरागढ़ के पास, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि वे अपनी उपलब्धियों और समाजहित में किए गए कार्यों का विवरण समय पर प्रस्तुत कर सम्मान के लिए आवेदन करें, ताकि जिले की प्रतिभाएं राज्य स्तर पर अपनी पहचान दर्ज करा सकें।


