बाजारों में घूम घूम कर व्यापारियों से की गई प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील

बाजारों में घूम घूम कर व्यापारियों से की गई प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील

दुर्ग। शनिवार 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ बन्द के प्रदेशव्यापी आव्हान पर व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निवेदन करने के लिए हिंदू समाज के गणमान्य नागरिकों ने शनिचरी बाजार, गांधी चौक, हटरी बाजार, इंदिरा मार्केट, स्टेशन रोड और शहर के प्रमुख बाजारों में डोर टू डोर संपर्क किया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों के साथ भारतीय जनता पार्टी, भारतीय जनता युवा मोर्चा, महिला मोर्चा और व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने घूम घूम कर व्यापारियों से कहा कि उदयपुर राजस्थान में जेहादी मानसिकता के कन्हैयालाल की हत्या के आक्रोश एवं विरोध स्वरूप जेहादी मानसिकता के कट्टरपंथियों के विरोध में बंद रखा गया है। जेहादी मानसिकता के कट्टरपंथियों का आम नागरिक प्रखरता के साथ विरोध नहीं करेंगे तो आने वाले समय में इन कट्टरपंथियों के हौसले और अधिक बुलंद होंगे और हिंदू समाज को और भी अधिक दबाने का प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा इसीलिए छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान के साथ ऐसे कट्टरपंथी जिहादी तत्वों को हिंदू समाज द्वारा संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि हिंदू समाज की शांतिप्रियता को उसकी कायरता न समझा जाए। छत्तीसगढ़ में भी जिहादी मानसिकता के कट्टरपंथियों द्वारा कवर्धा में हिंदू समाज की भावनाओं को अपमानित करने का प्रयास किया गया था। विगत कुछ दिनों से लगातार ऐसी घटनाएं घट रही है जोकि अनपेक्षित है।
व्यापारियों से शनिवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील करने वालों में विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रतिनिधि अमर चंद सुराना, आचार्य नीलेश शर्मा, हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह परिहार, महेश यादव, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी, जिला मंत्री दिनेश देवांगन, मनोज मिश्रा, अजय तिवारी, शिव चंद्राकर, प्रकाश शेरू यादव, अनूप गटागट, मंडल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा, गजेंद्र यादव, दिनेश पाटिल, डॉ. सुनील साहू, भाजयुमो जिला अध्यक्ष नितेश साहू, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष साजन जोसेफ, मनोज यादव, जगदीश गुप्ता, राहुल पंडित, गिरेश साहू , सतविंदर सिंह, श्री गोयल, गायत्री वर्मा, हिमा साहू सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।