आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी जायज मांगों को लेकर प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री ,एवं महिला बाल विकास मंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी जायज मांगों को लेकर प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री ,एवं महिला बाल विकास मंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे , कवर्धा परियोजना अध्यक्ष अंजू अवस्थी लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष सीमा पटेल ,सुलोचनी ठाकुर , शकुन चंद्रवंशी ,रानी झरिया ,मीना साहू एवं दीप्ति सेन समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं द्वारा कलेक्टर के द्वारा प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री,एवं महिला बाल विकास मंत्री के नाम अपने मांगों की पूर्ति हेतु ज्ञापन सोपा गया जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे ने बताया कि हमारी प्रमुख एक ही मांगी है कि हमें शासकियकर्मचारी घोषित करें, हम एक लाख से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका लगातार अपनी शासकीय कर्मचारी बनाने की मांगों को आपके समक्ष मांग कर रहे हैं.
लंबे समय संघर्ष कर रहे हैं हम 47 वर्षों से अपने विभागों के साथ-साथ शासन के निर्देशानुसार अन्य विभाग का कार्य जनगणना ,निर्वाचन कार्य, स्वास्थ्य ,शिक्षा पोषण ट्रैक्टर तथा अन्य सर्वेक्षण कार्य निरंतर करते आ रहे हैं फिर भी हमारी वर्ग निर्धारित नहीं किया गया है.
शासन द्वारा निर्धारित श्रमिको के न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के तहत निर्धारित दर भी हमें नहीं मिलता, परंतु कार्य कर्मचारियों जैसा लिया जाता है हमारा मानदेय महंगाई एवं कार्य अनुसार बहुत कम है। महोदय आपके द्वारा महिला सशक्तिकरण की बात किया जाता है योजना चलाया जाता है हमारी योगदान /कार्य का आंकलन कम नहीं आकी जाना चाहिए.
हमारे द्वारा सभी विभागों का कार्य किया जाता है लेकिन हमें सम्मानजनक वेतन नहीं मिल पाता।, समान काम ,समान वेतन का सामानता भी हमें भी दिया जाना चाहिए जिसमें हमे परिवार चलाने की सुविधा हो । अभी महतारी वंदन कार्यक्रम को हम सभी कार्यकर्ताओं ने सभी अच्छे से किए हैं
महोदय छत्तीसगढ़ के हम समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका/ क्रेश कार्यकर्ता /मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आपसे निम्न मांगों को पूर्ण करने का निवेदन करते हैं ,कि हमारे मांगों पर जल्द से जल्द विचार कर हमें शासकीय कर्मचारी घोषित करें यह हमारा विनम्र आग्रह है.
हमारी मांगे निम्न है
1 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तृतीय श्रेणी समकक्ष वेतन दिया जाए
2 सहायिकाओं को समकक्ष चतुर्थ श्रेणी वेतन दिया जाए
3 कार्यकर्ताओं को पर्यवेक्षक पद पर शत प्रतिशत एवं सहायिकाओं को कार्यकर्ता के पद पर साथ प्रतिशत पदोन्नति किया जाए
4 मिनी मिनी आंगनवाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी बनाने तक समान काम समान वेतन दिया जाए
5 क्रश कार्यकर्ताओं को कार्यकर्ता के पद पर संयोजित किया जाए वह समान वेतन दिया जाए
6 साड़ी यूनिफार्म की जगह पर ब्लेजर दिया जाए
इन सभी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका क्रश कार्यकर्ता मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने आग्रह किया है कि हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें एवं हमें शासकीय कर्मचारी घोषित करें

