उत्तरप्रदेश रायबरेली चुनाव प्रचार में आनंद सिंह को मिली जवाबदारी उचांहार विधानसभा में है सक्रिय।

उत्तरप्रदेश रायबरेली चुनाव प्रचार में आनंद सिंह को मिली जवाबदारी उचांहार विधानसभा में है सक्रिय।

कबीरधाम – युवा नेतृत्वकर्ता आनंद सिंह छत्तीसगढ़ प्रदेश में राजनंदगाँव लोकसभा के उपरांत बिलासपुर लोकसभा में चुनावी सक्रियता मिली संगठन की जवाबदारी निभाने के बाद उन्हें उत्तरप्रदेश राज्य के रायबरैली लोकसभा सिट के विधानसभा ऊँचाहार में कांग्रेस संगठन द्वारा पुनः जवाबदारी दी गई है ।
आनंद सिंह निरंतर संगठन से प्राप्त ज़िम्मेदारी को निभाते हुवे इस लोकसभा चुनाव में अपने टिम के साथ कांग्रेस संगठन को मजबूत करते हुवे अपनी सक्रियता से कर्तव्य निभा रहे है । रायबरेली सिट में इस बार श्रीमती सोनिया गांधी जी की जगह मा. राहुल गांधी जी चुनाव मैदान पर है चुकी यह सिट भारत देश के उज्ज्वल भविष्य निर्धारण हेतु एक अति महत्वपूर्ण सिट है जहां पूरे देश की नज़र लगी हुई है निश्चित ही ऐरिहासिक जीत की ओर बढ़ता कदम कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत दिलाएगा और यह सीट देश को नई दिशा सहित पाँच गारेंटियो से मज़बूत करेगा ।

