ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया कुकदूर: स्कूल से लौटते मासूम बच्चे की अनियंत्रित कार ने रौंदा बच्चे की मौके पर ही मौत।

पंडरिया कुकदूर: स्कूल से लौटते मासूम बच्चे की अनियंत्रित कार ने रौंदा बच्चे की मौके पर ही मौत।
पंडरिया तहसील के कुकदुर थाना अन्तर्गत ग्राम लखनपुर के मासुम बच्चा देवीसिंह श्याम पिता नरेंद्र श्याम कक्षा दूसरी में पढ़ता था छुट्टी होने के बाद घर जाने को निकला था उसी समय मध्य प्रदेश से आती हुई तेज रफ्तार अनियंत्रित रियाज यारिश कार CG-04 MJ-2735 ने बच्चे को रौंद दिया जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों में खौफ के साथ आक्रोश देखने को मिल रहा है आए दिन इस तरह की दुर्घटना हो रही है। इस घटना की जांच कुकदुर पुलिस कर रही है।
Ap न्यूज़ प्रतिनिधि बहादुर सोनी:-