ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
शासकीय प्राथ शाला बिजई में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय जायसवाल के द्वारा कराया गया न्योता भोजन ।

शासकीय प्राथ शाला बिजई में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय जायसवाल के द्वारा कराया गया न्योता भोजन ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मनसा अनुरूप एवं कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार आज शासकीय प्राथ शाला बिजई के 24 छात्र/छात्रा को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय जायसवाल के द्वारा न्यौता भोजन कराया गया प्रधानपाठक लक्ष्मी रावटे का विशेष सहयोग रहा साथ में खण्ड स्रोत समन्वयक जलेश चंद्रवंशी, सीएसी सोनबरसा चिंताराम पात्रे, शास पू मा प्रधानपाठक दुर्योधन चंद्रवंशी , प्रकाश केशरवानी ,केशलाल साहू भी न्यौता भोजन में शामिल हुए l