शासकीय प्राथमिक सह पूर्व माध्यमिक शाला केशलीगोड़न में न्योता भोजन का आयोजन किया गया

शासकीय प्राथमिक सह पूर्व माध्यमिक शाला केशलीगोड़न में न्योता भोजन का आयोजन किया गया

AP न्यूज़ पंडरिया :शासकीय प्राथमिक सह पूर्व माध्यमिक शाला केशलीगोड़न में न्योता भोजन का आयोजन किया गया। आज का न्योता भोजन हमारे ग्राम प्रमुख पूर्व जनपद सदस्य श्री हुकुम सिंह धुर्वे जी के द्वारा आयोजित हुआ।बच्चों को अतिरिक्त पोषण आहार के रूप में हलवा,केला,अंगूर, पापड़ और सलाद की व्यवस्था की गई। आदरणीय धुर्वे जी के इस नेक सोच के लिए हमारा पूरा विद्यालय परिवार उनका आभार व्यक्त करते हैं। मिडिल स्कूल प्रधान पाठक विजय चंदेल ने बताया की आप भी खुशी के मौके पर या प्रिय जनों की याद में न्योता भोजन कराना चाहते हैं तो जरूर बताएं। सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में न्योता भोजन की अवधारणा रखी गई है।न्योता भोजन सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है।यह विभिन्न त्योहारों और अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व एवं प्रियजनों की स्मृति में लोगों को भोजन प्रदान करने की परंपरा पर आधारित है। छत्तीसगढ़ में भोजन हेतु आमंत्रित करने को “न्योता” कहा जाता है।
यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है और समाज के लोग और सामाजिक संगठन या तो पूर्ण भोजन में योगदान कर सकते हैं या अतिरिक्त पोषण आहार के रूप में नमकीन,फल,मिठाई, खीर, पूड़ी,अंकुरित अनाज, सलाद आदि खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं।किचन के लिए आवश्यक बर्तन भी उपलब्ध करा सकते हैं। प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री शिवकुमार बंजारे ने बताया की न्योता भोजन से समुदाय के बीच आपस में तालमेल सभी समुदाय और वर्ग के बच्चों में समानता की भावना का विकास होता है।इस अवसर पर हायर सेकेंडरी स्कूल कामठी के व्याख्याता तुलस चंद्राकर, सी ए सी भागवत राम साहू,शिक्षक शेख लतीफ, चांदसे सर,लता चांदसे,हुकुम सिंह धुर्वे,गणेश धुर्वे,मनोज,तुलसी धुर्वे,सुरुज बाई, कौशल्या बाई सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।