शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला पंडरिया में न्योता भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला पंडरिया में न्योता भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जी पी बनर्जी एवं संस्था के प्राचार्य श्रीमती एन के एक्का की गरिमामयी उपस्थिति रही । सर्वप्रथम विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा आराधना व विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना किया गया ।तत्पश्चात बीईओ सर श्री जी पी बनर्जी द्वारा विद्यालय की छात्राओं को आशीर्वचन देते हुये जीवन में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया । कार्यक्रम के आयोजक प्रधान पाठक श्री बालमुकुन्द माहेश्वरी व शिक्षक श्री मनोज कुमार डहरिया रहे ।
कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता श्री आर के महरा,श्री टी एल चेल्से,श्री डी डी चेलक,श्री मानसिंह यादव ,श्री सौरभ यादव,श्री प्रफुल्ल बिसेन , श्री डी के चंद्रकार,शिक्षिका श्रीमती मंजू भगत,श्रीमती नीतू मल्लाह,व छात्राएँ एवं छात्राओं के पालक उपस्थित रहे । न्योता भोजन में सभी ने खीर-पूड़ी , सब्जी, सलाद-पापड़ ,केला व अंगूर का भोजन-प्रसाद ग्रहण किये।
न्योता भोज कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक छात्र-पालको को विद्यालय से जोड़ने का यह सराहनीय कार्य का श्रेय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आदरणीय श्री जी पी बनर्जी सर को ही जाता है जिनके मार्गदर्शन में विकास खण्ड पंडरिया के 400 से अधिक विद्यालयों में न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय से पालकों को जूड़ने का जबरदस्त रुझान पाया गया जो कि सिर्फ कबीरधाम जिले में ही नहीं अपितु पुरे छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ है ।