उदयपुर:- मेगा पालक शिक्षक बैठक के लिए पालकों में जागरूकता लाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई।

मेगा पालक शिक्षक बैठक के लिए पालकों में जागरूकता लाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई।
मेगा बैठक हेतु , मेगा पालक संपर्क
सरगुजा उदयपुर दिनाँक 05/08/2024 को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उदयपुर के प्रधान पाठक श्री अशोक कुमार सोनी के नेतृत्व में 06/08/2024 को होने वाली मेगा पालक शिक्षक बैठक के लिए पालकों में जागरूकता लाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई , जिसमे पालकों को बैठक में आने के लिए जागरूक किया गया , प्रधान पाठक अशोक कुमार सोनी ने कहा कि बच्चों के भविष्य को गढ़ने के लिए शिक्षक पालक को साथ मिलकर काम करना होगा आपसी संवाद से ही बच्चों की कमजोरी को दूर किया जा सकता है। इससे पहले शिक्षकों द्वारा घर-घर जाकर पालकों को आमंत्रित भी किया गया है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाला के शिक्षकगण श्रीमती सीमा सिंह , श्रीमती अंजली सरिता बड़ा , श्रीमती शशिका एक्का ,अमेश्वर दास एवं दुर्गेश सोनी के द्वारा पालकों से संपर्क किया गया।