पंडरिया कुकदूर:- वनांचल ग्राम महीडबरा में नवीन धान खरीदी केंद्र खुलने से क्षेत्र में खुशी का माहौल।

पंडरिया कुकदूर:- वनांचल ग्राम महीडबरा में नवीन धान खरीदी केंद्र खुलने से क्षेत्र में खुशी का माहौल।

विधायक ममता चंद्राकर करेंगी उदघाटन
पंडरिया वनांचल क्षेत्र के ग्राम महीडबरा में बहुप्रतीक्षित मांग धान खरीदी केंद्र खुलने से क्षेत्रवासियों में खुशी का
माहौल है।जन चौपाल में भी जनपद क्षेत्र क्रमांक 2का यही मांग प्रमुखता से उठा था । जिसे लेकर क्षेत्र के जनपद सदस्य रमेश कुमार मरावी ने अथक प्रयास किया।इसे गंभीरता से लेते हुए विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर
ने स्वीकृति दिलाई तथा दिनांक 18 नवंबर को विधायक के कर कमलों से उदघाटन कर शुभारंभ किया जायेगा। क्षेत्र के किसान धान लेकर कुई जाते थे जो किसी ग्राम से 10-20 तथा 25 किमी की दूरी होती थी और भीड़ अधिक होने से तौलाई में हफ्तों इंतज़ार करना पड़ता था।
जिससे अब किसानों को सहुलियत हो जाएगा।क्षेत्र का भौगोलिक स्थिति पहाड़ियों से घिरा हुआ है। पहाड़ी रास्ता
और लंबी दूरी तय करने में परिवहन खर्च भी अधिक लगता था। कांदावानी, पंडरीपानी, दमगढ़,अमनिया, बदना,नेऊर, महीडबरा पंचायत के किसानों का धान खरीदी अब से महीडबरा में होगा इसे लेकर क्षेत्र के कृषकों में खुशी का माहौल है।