ChhattisgarhKabirdham
पिछले 14 दिनों से भोरमदेव शक्कर कारखाना के सामने हड़ताल पर बैठे कर्मचारीयों को समर्थन देने पहुंचेंगे अमित जोगी

कवर्धा : पिछले 14 दिनों से भोरमदेव शक्कर कारखाना के सामने हड़ताल पर बैठे कर्मचारीयों को समर्थन देने पहुंचेंगे अमित जोगी

कवर्धा : जनता कांग्रेस छ.ग.जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी कल कवर्धा प्रवास पर रहेंगे, भोरमदेव शक्कर कारखाना के सामने पिछले 14 दिनों से हड़ताल पर बैठे मजदूर/कर्मचारियों का समर्थन सहित कारखाना प्रबंधन से मुलाकात कर मजदूरों की बातें कारखाना प्रबंधन तक रखेंगे एवं मजदूरों की मांगे जल्द पूरी करने चर्चा करेंगे उसके उपरांत कवर्धा में उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर कुछ दिन पहले शहर में हुए 2 पक्षों के विवाद के सम्बंध में चर्चा करेंगे।