World
उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण का ऐसे जवाब देगा अमेरिका, जानें क्यों सनके हैं किम जोंग उन ?

US On N. Korea nuclear test:अमेरिका की बार-बार चेतावनी के बाद किम जोंग की सनक उतरने का नाम नहीं ले रही। सनकी तानाशाह ने तमाम अमेरिकी प्रतिबंधों के बीच धड़ाधड़ मिसाइल परीक्षण के सिलसिले को जारी रखा है। अब किम जोंग ने परमाणु परीक्षण करने की तैयारी शुरू कर दी है। इससे अमेरिका में हलचल मची है।