World
कर अदायगी में अमेरिका ने की भारतीयों की तारीफ, अपने देशवासियों को दी भारत से सीखने की सलाह

रिच मौक्कोर्मिक ने कहा कि यह जातीय समुदाय समस्या का कारण नहीं बनता, बल्कि कानूनों का पालन करता है। उन्होंने बृहस्पतिवार को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में अपने पहले एवं संक्षिप्त संबोधन में कहा कि उनके समुदाय में पांच चिकित्सकों में से एक भारत से हैं। उन्होंने भारतीय-अमेरिकियों को महान देशभक्त, ईमानदार नागरिक बताया।