गौण खनिज साधारण रेत खदानों का आवंटन ई-नीलामी प्रक्रिया से होगा

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
दुर्ग जिला पंचायत सभागार में 10 अक्टूबर को प्रशिक्षण आयोजित
खैरागढ़ 10 अक्टूबर 2025।
दुर्ग संभाग में गौण खनिज साधारण रेत खदानों का आवंटन ई-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रक्रिया के तहत एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। इस संबंध में समस्त कार्यवाही — जैसे कि निविदा में भाग लेने हेतु पंजीयन, बोली लगाने की प्रक्रिया, तकनीकी अहर्ता, बोलीकर्ताओं का चयन, लॉटरी प्रक्रिया एवं अधिमानी बोलीदार का चयन — सभी एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से संपादित की जाएगी।
इच्छुक बोलीकर्ताओं के लिए विस्तृत प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 अक्टूबर को शुक्रवार के दिन दुर्ग जिला पंचायत सभा कक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में सभी इच्छुक बोलीकर्ता शामिल होकर ई-नीलामी की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।