ग्राम पंचायत कोयलारी कला के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सभी हितग्राहियो को अमृत महोत्सव के तहत राशन सामग्री राशन दुकान में दिलाया

ग्राम पंचायत कोयलारी कला के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सभी हितग्राहियो को अमृत महोत्सव के तहत राशन सामग्री राशन दुकान में दिलाया

AP न्यूज़ : लगातार आम जनताओं की यही समस्या रहता है कि समय पर राशन दुकान से चावल नमक शक्कर नहीं मिल पाता यह समस्या बहुत ही जटिल समस्या बन गई। कभी 10 तारीख को कभी 5 तारीख को चावल वितरण करते हैं। जिससे ग्रामीणों को समस्या उत्पन्न होती है ,व बहुत से ग्रामीणों को कम कम चावल शक्कर व नमक मिलने का शिकायत रहता हैं। जो उसके महीने भर की खानपान पर प्रभाव डालती है ।ऐसी समस्या का जानकारी ग्राम पंचायत कोयलारी कला के सरपंच को पता चला तो वह अपने पंचायत का राशन दुकान जाकर स्वयं खड़े रहकर व चावल तौलकर ग्रामीणों को वितरण किया और उनकी सभी छोटी-बड़ी समस्याओं को सुना और उसे तत्काल निराकरण करने की बात कही ।और जिस ग्रामीण को 2 महीने का राशन समान नही मिल पाया उसे दिलाया। इस कार्य को देखते हु ग्रामीणो ने सरपंच की सरहाना किया।