अजित साहू बने युवा कांग्रेस कवर्धा के जिला संयोजक
कवर्धा। बोड़ला ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुसुमघटा के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता अजीत साहू बना युवा कांग्रेस कवर्धा जिला संयोजक।अजीत साहू पूर्व में ब्लॉक संयोजक के रूप में रह चुके है उसके बाद विधानसभा संयोजक के रूप में युवा कांग्रेस में कार्यरत थे लेकिन अब पार्टी के प्रति मेहनत और लगन को देखकर अजीत साहू को जिला संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया।जिला संयोजक अजीत साहू ने पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया है।
अजित साहू ने कहा कि कबीरधाम जिला युवा कांग्रेस के जिला संयोजक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय समान्यवक के.के शाष्त्री व राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कोलकुंडा , राष्ट्रीय सचिव व सह प्रभारी एकता ठाकुर , छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कोकोपाढी, प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के अध्यक्ष व चेयरमैन अनूप वर्मा, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी एवं प्रदेश संयोजक सौरभ पवार सभी का आभार व्यक्त किया।