ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ थाली बजाकर दिया धरना एवं चलाया हस्ताक्षर अभियान

कवर्धाप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री मो. अकबर भाई एवं कबीरधाम जिला प्रभारी थानेश्वर पाटिला के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के नेतृत्व में सिग्नल चौक कवर्धा में स्थित पेट्रोल पम्प के सामने कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने मिलकर महंगाई के खिलाफ बढ़ती पेट्रोल-डीजल खाद्य सामग्री के मूल्य को कम करने की मांग को लेकर अनोखी तरीकों से धरना प्रदर्शन किया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने थालीपीटकर ताली बजाकर एवं नरेंद्र मोदी होंस में आओ के नारे के साथ वाहन चालकों से उनकी राय लेते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें जिलाध्यक्ष चंद्रवंशी सहित सभी कार्यकर्ताओं ने हाथों में कांग्रेस के झंडे लिए एवं महंगाई को कम करने के उल्लेखित कागज में वहाँ से गुजर रहे लोगों का हस्ताक्षर करवाकर कड़ी धूप में बैठकर धरना प्रदर्शन किया।

जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार देश की जनता का शोषण कर रहा है इतनी बड़ी विपदा के बाद लॉकडाउन और उद्योग धंधे के बंद होने के चलते वैसे ही लोग आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं और ऐसे में केंद्र सरकार की गलत नीतियों गलत फैसलों की वजह से लोग हताहत हो चुके हैं क्योंकि केंद्र सरकार ने रोजमर्रा के दैनिक उपयोगी वस्तुओं के दाम में इस तरह बेतहाशा वृद्धि कर दिए हैं कि लोग बहुत ही निराश हो चुके हैं श्री चंद्रवंशी जी ने आगे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पता है की देश की जनता 2024 के चुनाव का इंतजार कर रही है उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सबक सिखाने का मंसूबा को गांठ बांध कर रख लिया है परंतु कॉन्ग्रेस सरकार भी लोगों के साथ खड़े होकर उनके हक की लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं हटेगी हम लगातार केंद्र की सरकार को उनके गलत नीतियों और फैसलों के विरोध में घेरते हुए उसे जनता के कल्याण के लिए उनके गलत फैसलों को वापस लेने पर विवश करने तक धरना प्रदर्शन कर और उनके खिलाफ आवाज उठा कर विरोध करने वचनबद्ध है।

कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगोत्री योगी शहर अध्यक्ष मोहित महेश्वरी कृष्णा कुमार नामदेव प्रशांत परिहार महेंद्र कुमार मुकुंद माधव कश्यप गिरीश चंद्रवंशी तुकेश्वर साहू शेख अनवरी नीलकंठ साहू कृष्णा साहू जितेंद्र मानिकपुरी सत्येंद्र वर्मा जलेश्वर राजपूत जी ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जमील खान पारस अग्रवाल आनंद सिंह ओगरे रानु दुबे नौशाद खान पंचु कोसरिया जलेश्वर यादव गौतम साहू गोवर्धन यादव रोहित चंद्रवंशी हस्ती कुमार मराई महमूद अली कौशल कौशिक देवचरण चंद्रवंशी मणिकांत त्रिपाठी राजकुमार कुर्रे ललित चंद्रवंशी नीरज चंद्रवंशी मनीष चंद्रवंशी सुशील चंद्रवंशी सहित अनेक पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>