
उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपसी भागीदारी, सूचना साझा करने और साजोसामान संबंधी सहयोग समेत अन्य मुद्दों पर बातचीत की गई। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अभ्यासों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना और अमेरिका की हिंद-प्रशांत कमान, मध्य कमान और अफ्रीका कमान के बीच सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी है।