कलेक्टर व ब्लड बैंक अधिकारी से चर्चा उपरांत पंडरिया में फिर लगेगा रक्त दान शिविर

कलेक्टर व ब्लड बैंक अधिकारी से चर्चा उपरांत पंडरिया में फिर लगेगा रक्त दान शिविर..

पंडरिया: सुमित तिवारी : कुछ दिन पूर्व एक सूचना दिया था कि 18 साल से उपर के युवाओं का वेक्सीनेशन(टीकाकरण) होना,जिसके बाद हम 60 दिनों तक हममें से कोई भी रक्त दान नही कर पाएगा| और अभी से ही ब्लड बैंक में रक्त की कमी है वो और बढ़ती जाएगी इसलिए कलेक्टर व जिला ब्लड बैंक अधिकारी से चर्चा किया था| कवर्धा जाना अभी सम्भव नही है ये शिविर पंडरिया में लगाया जाए जिससे युवा आगे आकर रक्त दान करेंगे कलेक्टर ने फोन कर जानकारी दी कि आप तारीख तय कर लेवे पंडरिया में शिविर लगाई जाएगी| जागरूक युवाओं से मेरा विशेष आग्रह है कि आप भी आए और अपने साथियों को इस मैसेज के माध्यम से जानकारी देकर उनको भी रक्त दान करने के लिए प्रेरित करे|



