157 पदों पर भर्ती परीक्षा: रेंजर और एसीएफ की परीक्षा 5 दिसम्बर को, आवेदन लेने के सवा साल बाद PSC को आया सुध, इन शहरों में भी बनाये गए परीक्षा केंद्र, आवेदक ऐसे बदल सकते हैं परीक्षा सेंटर


रायपुर, 22 अक्टूबर 2021। पीएससी द्वारा 15 महीने पहले निकाले गए फारेस्ट एसीएफ के वैकेंसी की अब जा कर परीक्षा तिथि पीएससी ने घोषित की है। वन विभाग में 178 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने के लिये पीएससी ने पिछले वर्ष जून के माह में वेकेंसी जारी की थी,पर फार्म भरवाने के बाद पीएससी परीक्षा लेना भूल गया था,जो अब जा कर तिथि घोषित हो सकी हैं। पीएससी ने 5 दिसम्बर की परीक्षा तिथि तय की है। इसके साथ ही परीक्षा फार्म भरने के लिये एक बार और लिंक ओपन किया गया है।
वन विभाग में एसडीओ फारेस्ट के 21 व रेंजर के 157 पदों पर भर्ती के लिये पीएससी ने पिछले वर्ष 16 जून से ले कर के 15 जुलाई तक फार्म भरवाए थे। जिसमें साइंस ग्रेजुएट लोगों के द्वारा बडी संख्या में फार्म भरा गया था। अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता भी साइंस ग्रेजुएट ही थी। जिसमे शारीरिक मानदण्ड भी रखे गए थे। परीक्षा तीन चरणों मे आयोजित होने वाली थी,जिसके तहत पहले चरण में एक ऑब्जेक्टिव परीक्षा,दूसरे चरण में साक्षात्कार तथा तीसरे चरण में शारिरीक दक्षता परीक्षा थी। दक्षता परीक्षा में पुरूष अभ्यर्थियों को 26 किलोमीटर व महिला अभ्यर्थियों को 16 किलोमीटर दूरी तय करनी थी।
परीक्षा फार्म भरवाने के बाद भी परीक्षा तिथि आयोग द्वारा तय नही की जा सकी थी। पर इस बार दुबारा नये अभ्यर्थियों के लिये फार्म ओपन किया गया जिसके तहत 11 अक्टूबर से ले कर 30 अक्टूबर तक नए अभ्यर्थी फार्म भर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने पिछले वर्ष फार्म भर दिया था उन्हें इस वर्ष फार्म नही भरना पड़ेगा। हा पर उन्हें परीक्षा सेंटर बदलने की छूट होगी।
5 दिसम्बर को होगी परीक्षा,कई जिलों में बनाये गए परीक्षा केंद्र,पुराने अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर चुनने के लिये 5 दिन की दी गई समय सीमा:-
आयोग ने लिखित परीक्षा की तारीख 5 दिसम्बर तय की है। पिछले बार निकाले गए आवेदन के तहत सिर्फ सम्भाग मुख्यालयों में ही परिक्षाकेन्द्र बनाये गए थे। पर इस बार संसोधित कर कई शहरो में केंद्र बनाए गए हैं।
पिछले वर्ष फार्म भर चुके अभ्यर्थियों को यह सुविधा दी गई हैं कि वह 31 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से 4 नवम्बर रात्रि 11.59 मिनट तक परीक्षा केंद्रों में सुधार कर नए परीक्षाकेन्द्र का चुनाव कर सकेंगे।
इन शहरो में बनाये गए केंद्र:-
रायपुर,दुर्ग,भिलाई,बिलासपुर, जगदलपुर,अम्बिकापुर, बैकुंठपुर,धमतरी,दंतेवाड़ा,जांजगीर चाम्पा,जशपुर,कबीरधाम, कांकेर,महासमुंद,कोरबा,रायगढ़,राजनांदगांव, बलौदाबाजार