ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कवर्धा: कृषि विभाग की आत्मा योजना के तहत बनी जिला और ब्लाक स्तर पर 124 किसानों की सलाहकार समिति।

कवर्धा:कृषि विभाग की आत्मा योजना के तहत बनी जिला और ब्लाक स्तर पर 124 किसानों की सलाहकार समिति

कबीरधाम जिले में उन्नत खेती और योजनाओं में किसानों को जोड़ने निभाएगी समिति महत्वपूर्ण भूमिका

कैबिनेट मंत्री श्री अकबर के निर्देश तथा अनुशंसा पर हुआ कृषक सलाहकार का हुआ पुनर्गठन

कवर्धा, 16 नवम्बर 2021। कबीरधाम जिल में तकनीकि,उन्नत खेती को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर और विकासखण्ड स्तर पर कृषक सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया गया है। कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर जिले के कवर्धा, बोडला, पंडरिया और सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के किसानों को कृषि विभाग के योजनाओं के जोड़ने के लिए कृषक सलहाकार समिति गठन किया गया है। कृषि विभाग की आत्मा योजना के तहत जिला और ब्लाक स्तर पर समिति बनाई गई हैं। इस समिति में 124 किसानों का सदस्य,व अध्यक्ष बनाए गए है। कृषक सलाहकार समिति जिले में तकनीकि, उन्नत खेती को बढ़ावा देने और जिले के अन्य किसानों को इस योजनाओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। समिति के नियुक्त अध्यक्ष और सदस्यगण किसानों ने कैबिनेट मंत्री श्री अकबर के प्रति आभार व्यक्त किया है। कृषि विभाग के एक्सटेंशन रिफॉर्म्स आत्मा योजना के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय अशासकीय सदस्यों में अध्यक्ष के रूप में ग्राम पोड़ी निवासी श्री भागवत साहू को बनाया गया है। इसी तरह सदस्य के रूप में ग्राम पोड़ी के श्री विजय वैष्णव, बांधाटोला श्री कृष्णा पटेल, दामापुर श्री प्रशांत परिहार, श्री संतोष भारद्वाज, भीखमपुर श्री मनहरण, डबराभाठ श्रीमती दुखिया बाई, बरपेलाटोला श्री टेकराम पटेल, बीरूटोला श्री रामसिंग पटेल, समनापुर श्री शिव निषाद, झिरना श्री सकुर खान, अमलीडीह श्री विनोद राजपूत, घुघरीकला श्री भागवत पटेल, भागूटोला श्री पारस, चीमागोंदी श्रीमती फुलेश्वरी, जोराताल श्री रघुनाथ, बहनाखोदरा श्री आशाराम, पोड़ी श्री जगदीश, बीरूटोला श्री नारद, उलट श्रीमती उत्तरा, छूही श्री मुखीराम मरकाम, तितरी श्रीमती रामकली, उसरवाही श्री संजय, पोड़ीटोला श्री स्लामुद्दीन, बरबसपुर श्री पंचू कोसरिया और वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ. बी.पी. ि़त्रपाठी को सदस्य एवं सचिव बनाया गया है। कवर्धा विकास खंड स्तर पर गठित कृषक सलाहकार समिति का श्री नंद किशोर साहू मक्के को अध्यक्ष बनाया गया है। जिसके सदस्य के रूप में श्री नेमराज सुखाताल, श्री रोहित धरमपुरा, श्रीमती सविता पिपरिया, श्रीमती खेलाबाई डबराभाठ, श्री शत्रुहन अगरीकला, श्री द्वारिका ज्ञानपुर, श्री मनहरण भेदली, श्रीमती कलेशवरिन कोठार, श्रीमती जमुना बाई खड़ौदा खुर्द, श्रीमती प्यारी बाई सूखाताल, श्रीमती आरती बिजई, श्री मोंगराज नेवारी, श्री नारद बीरूटोला, श्री संतोष इंदौरी, श्री टेकराम पटेल बरपेलाटोला, श्री रामसिंह पटेल बीरूटोला, श्री शिव निषाद समनापुर, श्री विनोद राजपूत, अमलीडीह, श्री भागवत पटेल घुघरीकला, श्री पारस भागूटोला, श्रीमती फूलेश्वरी चिमागोंदी, श्री रघुनाथ मेहत्तर जोराताल, श्री पंचू कोसरिया बरबपुर, श्रीमती पुर्णिमा रबेली, श्रीमति प्रियंका वर्मा ब्लाक टेक्नोलाजी मैनेजर को सचिव बनाया गया है। पंडरिया विकास खंड स्तर पर गठित कृषक सलाहकार समिति का श्री हरिशंकर (गोरे) पेण्ड्रीकला को अध्यक्ष बनाया गया है। जिसके सदस्य के रूप में श्री शिवकुमार मुनमुना, श्री कन्हैया अमेरा, श्रीमती मंदाकनी रैतापारा, श्रीमती अमरबाई प्रतापपुर, श्री दुखुराम कोदवागोड़ान, श्री चंद्रशेखर साहू मोहतराखुर्द,श्रीमती अंबिका बाई मोहगांव, श्रीमती कांतिबाई पलानसरी, श्री कन्हैया यादव गौरकांपा, श्री अर्जुन यादव महका, श्री भागवत सेन्हाभांठा, श्रीमती दीपा तिलईभाठ, श्री धर्मेन्द्र पण्डरिया, श्री उत्तम कुण्डा, श्रीमती सीताबाई कोलेगांव, श्रीमती पूजा चंद्राकर पंडरिया, श्री शिवप्रकाश सुकलीगोविंद, श्री मनराखन कापादाह, श्रीमती चमेली बोड़तराखुर्द, श्री अर्जुन पौनी, श्री रामरति पटेल पण्डरिया, श्रीमती कल्याणी मरावी मुनमुना, श्री कृष्णा कुमार पुसाम पुटपुटा और श्री दुर्गेश साहू ब्लाक टेक्नोलाजी मैनेजर को सदस्य एवं सचिव बनाया गया है। बोड़ला विकास खंड स्तर पर गठित कृषक सलाहकार समिति का श्री परदेशी टेकाम तरेगांव को अध्यक्ष बनाया गया है। जिसके सदस्य के रूप में श्री आनंद ओगरे महराजपुर, श्री अवतार सिंह धुर्वे बम्हनी, श्रीमति अनिता रेंगाखार कला, श्री राजू यादव खारा, श्री सरवन घानीखुंटा, श्री महेश नेताम बरेंडा, श्री जानुक निषाद उसरवाही, श्रीमती बिमला बाई धुर्वे आमाखोदरा, श्री मदन लाटा, श्री परसराम खैरबना कला, श्रीमती बिसाहिन तरेगांव जंगल, श्रीमती केजाबाई खारा, श्री गोपी थुहापानी, श्री राजकुमार बद्दो, श्रीमती पुष्पा तरेगांव मैदान, श्रीमती फुदिया खिलाही, श्रीमती लमिया सिवनी, श्री बिसेन बैहरसरी, श्रीमती कुंती बैहरसरी, श्री विश्वनाथ लखनपुर, श्री परस बघर्रा, श्री पन्नालाल बंजारे पोड़ी, श्री विजय सिंह राजपूत पोड़ी, श्री भगेल सिंह मेरावी बरबसपुर और श्री विकास वर्मा ब्लाक टेक्नोलाजी मैनेजर को सदस्य एवं सचिव बनाया गया है। सहसपुर लोहारा विकास खंड स्तर पर गठित कृषक सलाहकार समिति का श्री राजा द्विवेदी टाटीकसा को अध्यक्ष बनाया गया है। जिसके सदस्य के रूप में श्री बांके साहू छोटूपारा, श्री देवनाथ साहूतेलीटोला, श्री भरत वर्मा तिलईभाठ, श्रीमती जानकुंवर साहू साहूपारा, श्री बैनसिंह पटेल बांधाटोला, श्री रामावतार ठेठवारपारा, श्रीमती सुदाम पटेल धनौरा, श्री रामबिलास सिंघनपुर (जं.), श्री बलराम कश्यप धनगांव, श्री सुंदर सहसपुर, श्री चेतन पाली बड़ौदाकला, श्री छबीलाल यादव विचारपुर, श्री छन्नू साहू रक्से, श्री तुकेश कुमार नरोधी, श्री सौखी साहू छीरबांधा, श्रीमती महाबती पटेल स.लोहारा, श्री दिलीप साहू बबई, श्रीमती कमलेश्वरी साहू रक्से, श्री बरात पटेल सारी, श्री चेतन पाली बड़ौदाकला, श्री धीरज छेदावी नवागांव, श्रीमती तुलसी सहसपुर, श्री सुखराज नेताम सलिहा, श्री कपील मेरावी सहसपुर और श्री दिनेश कुमार खरे ब्लाक टेक्नोलाजी मैनेजर को सदस्य एवं सचिव बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>