ChhattisgarhKabirdham

पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु संचालित लक्ष्य निशुल्क कोचिंग सेंटर में प्रवेश प्रारंभ

पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु संचालित लक्ष्य निशुल्क कोचिंग सेंटर में प्रवेश प्रारंभ

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ : पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा विधानसभा क्षेत्र के ऐसे युवा जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं परन्तु संसाधनों की कमी व परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से वह पीछे रह जाते हैं उनके लिए एक सार्थक प्रयास किया जा रहा है। भावना बोहरा द्वारा पंडरिया में लक्ष्य निशुल्क कोचिंग सेंटर की शुरुआत की जा रही है जिसमें प्रवेश की प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू हो चुकी है। इस सेंटर में पंडरिया विधानसभा के प्रतिभावान विद्यार्थियों को जो IIT-JEE, NEET और CGPSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं उन्हें निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के पूर्व भावना दीदी की गारंटी में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को बेहतर शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेतर सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए संकल्प किया था। जिसके तहत पंडरिया में लक्ष्य निशुल्क कोचिंग सेंटर की शुरुआत की जा रही है। 2 जनवरी 2025 से इसके लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुका है और जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र (विधायक कार्यालय) से इच्छुक छात्र-छात्राएं एडमिशन हेतु प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। फॉर्म में पूछे गए सामान्य जानकारियों को भरकर और जिस विषय में विद्यार्थी कोचिंग प्राप्त करना चाहते हैं उसकी जानकारी प्रवेश फॉर्म में अंकित कर जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र में जमा करना होगा जिसके पश्चात् छात्र-छात्राओं का नामांकन दाखिल किया जाएगा और वे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं जहाँ वे IIT-JEE, NEET और CGPSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर पाएंगे और अनुभवी शिक्षकों द्वारा बच्चों को कोचिंग के साथ-साथ समय-समय पर उनका मार्गदर्शन और मोटिवेशन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि लक्ष्य निशुल्क कोचिंग सेंटर की स्थापना का हमारा मुख्य उद्देश्य ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं तथा संसाधनों की कमी होने की वजह से वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते हैं। ऐसे ही प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को हम इस सेंटर के माध्यम से वे सभी सुविधाएँ एवं कोचिंग उपलब्ध कर सकें ताकि वे निश्चिन्त होकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। हमारा लक्ष्य है कि हमारे पंडरिया विधानसभा का कोई भी युवा साथी शिक्षा के क्षेत्र में पीछे न रहें। उन सभी के अन्दर भी अपार सामर्थ्य है, कौशल है जिससे वे पंडरिया विधानसभा की तस्वीर बदल सकते हैं। हम हमारे युवाओं को बेहतर शिक्षा, मार्गदर्शन और एक मंच देना चाहते हैं जिसके माध्यम से वे सही राह पर चल सकें, विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां अर्जित कर अपने समाज, माता-पिता, क्षेत्र और हम सभी का नाम रोशन कर सके। अपने लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित कर सके एवं आर्थिक व संसाधनों के अभाव में पीछे न रह सकें। हमारे इस प्रयास में पंडरिया विधानसभा की जनता और आप सभी युवा साथियों का सहयोग व मार्गदर्शन हमेशा अपेक्षित रहेगा ताकि हम बेहतर कार्य करते रहें।आने वाले समय में हम ऐसे और भी प्रयास आप सभी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए करते रहेंगे।

विदित हो कि पंडरिया विधानसभा विधायक भावना बोहरा द्वारा क्षेत्र में शिक्षा के विस्तार और खासकर बेटियों की शिक्षा के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं, उनके द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के लिए तीन निशुल्क बसों का संचलान किया जा रहा है। समाज सेवा से लेकर जनसुविधाओं के लिए उनके द्वारा निरंतर कार्य किये जा रहें हैं जिससे आमजनों को लाभ मिल रहा है वहीं उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी उन्होंने भावना दीदी की गारंटी में किये अपने वादे अनुरूप आपातकालीन परिस्थति में त्वरित सहयता हेतु 8 निशुल्क एम्बुलेंस एवं स्वास्थ्य परिक्षण हेतु 1 निशुल्क मोबाइल हेल्थ पैथ लैब का संचालन किया जा रहा है। उनके नेतृत्व में विगत एक वर्ष में अधोसंरचना विकास के साथ ही जनता की मूलभूत सुविधाओं, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का विस्तार, चौक-चौराहों व पुल-पुलियों का निर्माण, तालाबों एवं शहरों का सौन्दर्यीकरण, बिलजी,पानी की पर्याप्त आपूर्ति एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में विकास कार्य ध्रुव गति हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page