पंडरिया : ग्राम मंझोली में प्रेमी जोड़ें ने फांसी लगाकर किया खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी


पंडरिया : ग्राम मंझोली के प्रेमी जोड़ें ने फांसी लगाकर किया खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी
पंडरिया : कवर्धा जिले के पंडरिया ब्लाक अंतर्गत ग्राम मंझोली निवासी दो प्रेमी जोड़े की ग्राम से लगा हुआ हाफ नदी किनारे देवपुरा खार के बबूल पेड़ में फांसी पर झूलते हुए ग्रामीणों द्वारा देखा गया। देखने से आस- पास में खलबली मच गई। दोनो लोगो की पहचान की गई, पता चला बगल के गांव मंझोली निवासी है, और दोनो मुस्लिम परिवार के है, परिवार वालों को सूचना दी गई ,जिनके द्वारा पंडरिया थाना में घटना की सूचना दिया गया। पंडरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर फांसी पर लटकते हुए युवक युवती को कब्जे में लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक शादीशुदा था,किंतु युवक की पत्नी मानसिक परेशानी के कारण मायके चली गई थी। इस दौरान गांव के नाबालिक युवती से युवक का प्रेम हो गया। किन्तु युवती नाबालिक होने के कारण दोनों आपस में रह नही पा रहे थे। हो सकता कि कानून के भय व जेल जाने के डर के कारण दोनों ने यह घटना को अंजाम देते हुए अपनी जान गवा बैठे जो परिवार वालों के लिए दूखद घटना है। आसपास के लोगों के लिए दुख के साथ चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस के द्वारा घटना की आगे कार्यवाही एवं पूछताछ जारी है।
पंडरिया से टिकट निर्मलकर की रिपोर्ट