अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई के कार्यकर्ताओं ने मेजर ध्यानचंद की पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु कदम का वृक्षारोपण किया गया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई के कार्यकर्ताओं ने मेजर ध्यानचंद की पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु कदम का वृक्षारोपण किया गया

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : आज दिनांक 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु कदम का वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर मंत्री हिरेंद्र बघेल, नगर सह मंत्री खेमलाल साहू, मिथुन यादव, श्यामसुंदर साहू, रतना चंद्रवंशी, तनु मनीषा उपस्थित रहे।

नगर मंत्री हिरेंद्र बघेल ने कहा कि मेजर ध्यानचंद युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनकी खेल भावना और अनुशासन आज भी हर विद्यार्थी और खिलाड़ी को राष्ट्रहित में कार्य करने का संदेश देती है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय साहू ने कहा कि मेजर ध्यानचंद का जीवन अनुकरणीय है। उनका खेल के प्रति समर्पण हमें कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव राष्ट्रपुरुषों की जयंती पर ऐसे प्रेरणादायी कार्यों को करते हुए युवाओं को जागरूक करने का कार्य करती है।
कार्यक्रम का संचालन इकाई कार्यकर्ताओं ने किया और अंत में सभी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।



