ChhattisgarhKabirdhamUncategorizedखास-खबर
कवर्धा: बिना मास्क यात्रियों को बैठने पर ४ बस संचालको सहित कुल २४ व्यक्तियों पर १२०००/- रुपए जुर्माने वसूलने की कार्यवाही की गई

बिना मास्क यात्रियों को बैठने पर ४ बस संचालको सहित कुल २४ व्यक्तियों पर १२०००/- रुपए जुर्माने वसूलने की कार्यवाही की गई। तहसीलदार श्री मनीष वर्मा, नायब तहसीलदार श्रीमती चौहान, श्री मोरध्वज साहू के नेतृत्व में नगर पालिका एवं पुलिस की टीम द्वारा उक्त कार्यवाही की गई। धानी, जय भोरमदेव, सत्यम, लोधी ट्रैवल् बस भी शामिल।है