सार्वजनिक स्थान पर सट्टा पट्टी लिखकर अवैध धन अर्जित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना कुंण्डा पुलिस की कार्यवाही।


आरोपी के कब्जे से 01नग सट्टा पट्टी 01 नग डॉट पेन एवं नगदी रकम 830/ रुपये पुलिस ने किया जप्त।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को समय-समय पर आवश्यक निर्देश देकर जिले को अपराध मुक्त बनाने अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री जुआ,सट्टा,अवैध गांजा परिवहन जैसे अपराधों पर अंकुश लगाकर आरोपियों पर विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कुंण्डा श्री बी.पी.तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में सट्टा के आरोपियों पर कार्यवाही की जा रही है, इसी तारतम्य में दिनांक 07/01/2022 को मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी के द्वारा आम जगह पर अवैध सट्टा लिख कर आवेदन अर्जित कर रहे हैं कि सूचना प्राप्त होने पर थाना स्टॉफ के द्वारा रेड कार्यवाही कर सट्टा पट्टी लिखने वाले राजू भास्कर पिता प्रियादास भास्कर उम्र 31वर्ष निवासी ओड़ाडबरी को रंगे हाथ सट्टा पट्टी लिखते पकडे गये। मौके पर वैधानिक कार्यवाही कर वापस स्टेशन आकर आरोपियों के विरुद्ध नंबरी अपराध पंजीबद्ध कर धारा 4(क ) सार्वजनिक ध्रुत अधिनियम के तहत कार्यवाही कर विवेचना मे लिया गया, आरोपियों के कब्जे से 01 नग सट्टा पट्टी,01 नग डॉट पेन एवं नगदी रकम -830 रुपए जप्ती कर कब्ज़ा पुलिस लिया गया,उक्त कार्यवाही मे उप. निरीक्षक डी. एन. यादव , प्र. आर. भोला यादव, रत्नेश सिंह, आर.- आलोक राठौर , जीतेन्द्र जायसवाल, अजय चंद्रवंशी तोरन कश्यप, का विशेष योगदान रहा।