ChhattisgarhKabirdham
बोड़ला ब्लाक में लगातार हो रही है गो तस्करो पर कार्यवाही

बोड़ला ब्लाक में लगातार हो रही है गो तस्करो पर कार्यवाही
तरेगाव जंगल थाना की बड़ी कार्यवाही

बोड़ला : तरेगाव जंगल थाना की बड़ी कार्यवाही,मुखबिरी से सूचना प्राप्त पर तरेगाव जंगल पुलिस प्रशासन के प्रायसो से ट्रक क्रमांक CG 04 MN9633बिलासपुर से जबलपुर जा रही ट्रक में 24 नग भैंस को कत्लखाना ले जाया जा रहा था जिसे पुलिस प्रशासन ने घेरा बंदी कर पकड़ा जिसमे 2 आरोपी को जेल भेजा गया है साथ ही जानवरो को भोरमदेव गोशाला में रखा गया है।
आरोपी का नाम (1) हारून पिता मोहमद अनसार उम्र 32 वर्ष मुजफरपुर उत्तरप्रदेश(2)जितेंद्र कुमार शंकवार पिता रामलाल 27 वर्ष कानपुर देहात उत्तरप्रदेश के लोग शामिल थे