शराब बिक्री करने रखे 10 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकडा गया आरोपी

शराब बिक्री करने रखे 10 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकडा गया आरोपी।

AP न्यूज़ पंडरिया
आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2)आब.एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
आरोपी को न्यायिक हिरासत पर भेजा गया जेल*
पण्डरिया पुलिस की यह कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।
पुलिस अधीक्षक कवर्धा श्री डां0 लाल उमेंद सिंह एवं अतिपुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया पंकज कुमार पटेल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अवैध शराब, जुआ सट्टा पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने थान प्रभारी अपने क्षेत्र में लगातार सूचना एकत्र कर रहे है, इसी तारतम्य में थाना पण्डरिया में आज दिनांक 15-10-2022 के जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम देवसरा में घनश्याम सिहं मेरावी अपने घर में हांथ भट्ठी निर्मित महुआ देशी शराब अवैध रूप से बिक्री कर रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जिस पर थाना पण्डरिया को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, कि मुखबीर सूचना आधार पर घनश्याम सिंह पिता कन्हैयालाल मेरावी उम्र 35 वर्ष साकिन देवसरा थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम छ.ग. के घर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही में आरोपी के घर से हाथ भट्ठी निर्मित दो जरकिन कच्ची महुआ शराब मात्रा 10 बल्क लीटर कीमती करीबन 1600/-रू. बरामद हुआ आरोपी से उक्त शराब रखने के संबंध में दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया गया। जो कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका आरोपी का कृत्य 34(2)आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही किया गया। पण्डरिया पुलिस द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमाशंकर राठौर,स.उ.नि.पंचराम वर्मा, आर. द्वारिका चंद्रवंशी,प्रभाकर बंछोर,राजू चंद्रवंशी का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।


