खैरागढ़ : कलेक्टर राजनंदगांव द्वारा प्राप्त निर्देशों अनुसार गत सप्ताह स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के तहत खेलबो जीतबो गड़बो नवा छत्तीसगढ़ अंतर्गत विकासखंड खैरागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत कलस्टर भण्डारपुर हायर सेंकडरी स्कूल में आयोजन हुआ


खैरागढ़ : कलेक्टर राजनंदगांव द्वारा प्राप्त निर्देशों अनुसार गत सप्ताह स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के तहत खेलबो जीतबो गड़बो नवा छत्तीसगढ़ अंतर्गत विकासखंड खैरागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत कलस्टर भण्डारपुर हायर सेंकडरी स्कूल में आयोजन हुआ
. जिसमे मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, अध्यक्षता जनपद सदस्य अनुसुइया नगपुरे, विशिष्ट अतिथि सरपंच लष्मीकांत वर्मा, श्रवण चक्रधारी, भोला साहू, नीलेश यादव, संतोष जैन रहे.

कार्यक्रम में बोलते हुए विप्लव ने युवा और खेल विषय पर बात रखते हुए कहा कि जिस तरह दानशीलता उदारता का रहस्य है, ठीक उसी तरह खेल शाश्वत यौवन का रहस्य है, युवाओं और हर मनुष्य को खेल खेलने के लिए समय निकालना चाहिए. यह आपके शरीर को मजबूत करते हुए रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. अनुसुइया नगपुरे ने कहा कि छात्र जीवन और युवा काल ही पूरे जीवन को गति देता है, इस परम समय के सदुपयोग से जो चूक गया समझो जीवन उससे चूक गया.
भाषण पश्चात अतिथियों ने स्पोर्ट्स शूट्स में पेशेवर अंदाज में खेलने के लिए मौजूद खिलाड़ियों का परेड लिया.