भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के निर्देशानुसार सहकारी शक़्कर कारखाना लौह पुरूष सरदार वल्लभ पटेल विशेषरा में विभिन्न मांगों को लेकर धरना कर नारेबाज़ी कर जंगी प्रदर्शन करते हुये घेराव भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के किसानों के द्वारा हजारों के संख्या में किया गया
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज सहकारी शक़्कर कारखाना लौह पुरूष सरदार वल्लभ पटेल विशेषरा का विभिन्न मांगों को लेकर धरना कर नारेबाज़ी कर जंगी प्रदर्शन करते हुये घेराव भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के किसानों के द्वारा हजारों के संख्या में किया गया।भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री क्रांती गुप्ता ने अपने उदबोधन में कहा कि शक़्कर कारखाना प्रबंधन के द्वारा वर्ष 19-20 एवं 20-21 के पेराई का लाभांश का भुगतान तत्काल कराया जाना चाहिये साथ ही शेष बोनस की राशि का भुगतान अतिशीघ्र कराया जाना चाहिये, शेयरधारी कृषकों को रियायती दर पर 50 किलो शक़्कर प्रति शेयर पुनः प्रदान किया जावे, पूर्व में कार्यरत श्रमिकों को पुनः कार्य पर रखा जावे, कारखाने में व्याप्त भ्रटाचार पर तुरंत जाँच कर कार्यवाही हो, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 1 नवम्बर से ही गन्ने की खरीदी शुरू की जानी चाहिये ताकी उसका लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिल सके साथ ही आने वाले समय में यदि मांग पूर्ण नहीं हुआ तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता किसानों के हितों की लड़ाई जारी रखेंगे।
कार्यक्रम को पंडरिया मंडल अध्यक्ष गजपाल साहू, परमेश्वर चंद्रवंशी, बालाराम चंद्रवंशी,सोनू ठाकुर ने भी सम्बोधित किया एवं आभार रितेश सिंह ने किया साथ ही धरना-प्रदर्शन में महामंत्री स्वतंत्र तिवारी, पदमराज टण्डन, बाला राम चन्द्रवँशी, रोहित भास्कर, रशीद बघेल, बीरबल साहू, प्रदीप गोस्वामी, रविश सिंह, रमेश केशरवानी, तुकेश चन्द्रवँशी, सचिन गुप्ता, फलित साहू, नरोत्तम साहू, दसरथ कुम्भकार ,अमित चन्द्रवँशी, विकास तिवारी, अमित डड़सेना, राजेन्द्र साकत, भुनेश्वर जायसवाल, सिद्धन्त मिश्रा, झय चन्द्रवँशी, पूरन सिंह, यसवंत श्रीवास, गोवर्धन चन्द्रवँशी, मालिक राम चन्द्रवँशी योगेश बंजारे, विद्यानन्द,चन्द्रवँशी, श्रवण चंद्रवंशी, दौलत चंद्रवंशी, मीनू चन्द्रवँशी, मोहन चन्द्रवँशी एवं समस्त किसान भाईयों आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।