अभाविप ने शराब दुकान बंद कराने सौंपा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कबीरधाम इकाई बोड़ला के कार्यकर्ताओं ने बोड़ला विकासखण्ड स्थित पोड़ी में स्थापित शासकीय शराब दुकान को अन्यत्र विस्थापित करने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आशीष टोप्पो को सौंपा ज्ञापन।
प्रांत सहमंत्री तुषार चन्द्रवंशी ने बताया की अभाविप शराब दुकान के स्थापना से ही विरोध करते आई है क्योंकि शराब दुकान विद्यालय के करीब है जिससे विद्यार्थियों को आवागमन में परेशानियां का सामना करना पड़ता है।
शराब दुकान तत्काल प्रभाव से विस्थापित नहीं किया जाता तों अभाविप ज़िला कबीरधाम के कार्यकर्ताओं द्वारा आक्रोश रैली निकालकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का घेराव करेंगी।
नगर सहमंत्री दीपक मरकाम ने बताया कि शासकीय शराब की दुकान गायत्री गुरुकुल हायर सेकंडरी स्कूल पोड़ी के बहुत नजदीक है जिसे हटाने अभाविप संघर्षरत रहा है। विद्यालय में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने आते हैं साइकल में आवागमन करते वक्त शराबी अनेकों गंदी हरकतें करते रहते हैं जिससे दुर्घटना का डर विद्यार्थियों में हमेशा बना रहता है।
शासन प्रशासन से निवेदन है तत्काल प्रभाव से शराब दुकान अन्यत्र विस्थापित किया जाएं।
ज्ञापन सौंपने प्रमुख रूप से जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी यादव नगर सह मंत्री दीपक मरकाम शैलेन्द्र मानिकपुरी अजय साहू एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।