ABVP पांडातराई के कार्यकर्ताओं ने पांडातराई पुलिस स्टाफ को राखी पहनाया और दिया एक दूसरे को बधाइयाँ

ABVP पांडातराई के कार्यकर्ताओं ने पांडातराई पुलिस स्टाफ को राखी पहनाया और दिया एक दूसरे को दिया बधाइयाँ

पांडातराई : राखी विथ साखी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई के द्वारा आज दिन रविवार को थाना पांडातराई के सभी स्टाफ को राखी पहनाया गया जिसमें सभी छात्रा कार्यकर्ताओं के द्वारा राखी विथ साखी के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया । भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं के साथ मनाया गया । पूर्व नगर मंत्री कामता प्रसाद निर्मलकर ने बताया कि यह रक्षाबंधन यह प्यार का बंधन है ,एकता का बंधन है, यह एक ऐसा धागा है जो जीवन और दिलों को बांधता है भाई बहन की असीम प्रेम स्नेह और पवित्र रिश्ते का प्रतीक त्यौहार रक्षाबंधन है ।नगर मंत्री शेष नारायण चंद्रवंशी ने बताया कि स्नेह संरक्षण एवं संकल्प से ओतप्रोत भाई-बहन के प्रेम वात्सल्य एवं विश्वास का पवित्र बंधन रक्षा बंधन महा पर्व के शुभ अवसर पर आप सभी स्वजनों को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी ।आओ इस भारतीय संस्कृति की अटूट बंधन रक्षा बंधन पर्व पर सर्वस्व न्योछावर का सभी बहनों के प्रति अपना आत्मीय प्रेम स्नेह समर्पित कर अपने परम कर्तव्य का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें ।थाना पांडातराई के सभी स्टाफ के द्वारा बहुत ही अच्छा सम्मान के साथ रक्षाबंधन मनाया गया । इस बीच उपस्थित थाना प्रभारी व सभी स्टाफ के द्वारा बहुत ही अच्छा सम्मान के साथ रक्षाबंधन मनाया गया इस बीच उपस्थित थाना प्रभारी व सभी स्टाफ,सचिन गुप्ता (पूर्व विभाग संयोजक दुर्ग) प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संगीता चंद्रवंशी, पूर्व नगर मंत्री कामता प्रसाद निर्मलकर, नगर मंत्री शेषनारायण चंद्रवंशी, नगर सह मंत्री तुषार चंद्रवंशी ,मिथलेश साहू, चमन निर्मलकर, सचिंन ध्रुव, दामन चंद्रवंशी, शंकरलाल निर्मलकर ,नेहा साहू ,प्रिया पांडेय अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
