ABVP पांडातराई इकाई द्वारा आजाद हिंद फ़ौज के निर्माता नेता जी सुभाष चंद्र बोस की.. जन्म जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में बड़े हर्ष के साथ मनाया

ABVP पांडातराई इकाई द्वारा आजाद हिंद फ़ौज के निर्माता नेता जी सुभाष चंद्र बोस की.. जन्म जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में बड़े हर्ष के साथ मनाया
AP न्यूज़ पांडातराई ,पंडरिया: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद पांडातराई इकाई द्वारा आजाद हिंद फ़ौज के निर्माता नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जन्मजयंती को पराक्रम दिवस के रूप में बड़े हर्ष के साथ मनाया गया। ABVP कवर्धा के जिला सयोजक तुषार चंद्रवंशी ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं. नेताजी के जीवन से युवाओं को सीखना चाहिए कि किस तरह से राष्ट्र सेवा की जा सकती है. आज उनकी 125 वीं जयंती को देश भर में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.एबीवीपी का मानना है कि आज की युवा पीढ़ी को भी यह समझने की आवश्यकता है की अपने हितों से पहले राष्ट्र हित है और राष्ट्र हित ही सर्वोपरी है. जिसमें मुख्यरूप से जिला सयोजक तुषार चंद्रवंशी नगर मंत्री शेषनारायण तुलसी यादव,राकेश,अजय बिट्टू प्रदीप और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।