ChhattisgarhKabirdham

कवर्धा में बढ़ते अपराध एवं अधिकारियों के सुस्त रवैया के खिलाफ अभाविप हुई लामबंद

कवर्धा में बढ़ते अपराध एवं अधिकारियों के सुस्त रवैया के खिलाफ अभाविप हुई लामबंद



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कबीरधाम के कार्यकर्ताओं ने कबीरधाम जिले में हो रहें आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं अधिकारियों के सुस्त रवैया के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय कवर्धा में जमकर किया विरोध प्रदर्शन। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय विष्णुदेव साय के नाम डिप्टी कलेक्टर देवांगन को सौंपा ज्ञापन।

ज्ञात हो की 1 वर्ष के भीतर कबीरधाम जिले के अंदर 50 से अधिक हत्या के मामले सामने आए हैं। जिससे कवर्धा की जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगी हैं।हद तों तब हों जाती है जब गुरुकुल पब्लिक स्कूल में 04 वर्षीय बालिका के साथ अनाचार की घटना घटती है। इससे सबक लेकर कानून कठोर करने का वादा तों किया गया परन्तु आज फिर कवर्धा जिले के सहसपुर लोहारा ब्लांक अन्तर्गत टाटावाही की घटना समस्त मानव समाज को झकझोर कर रख देने वाला है।
07‌ वर्षीय बालिका की निर्ममता पूर्वक हत्या हत्या के 03 दिन बाद मामले का स्पष्टता से खुलासा नहीं होना भी पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा करता है।


अभाविप जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ने मांग करते हुए कहां की टाटावाही घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए । पीड़ित परिवार को तत्काल 01 करोड़ की मुआवजा राशि प्रदान किया जाएं। कवर्धा में हों रहें आएं दिन हत्या अपराध पर रोक लगाने कानून का राज स्थापित करने बाहरी बसें लोगों की स्क्रीनिंग कर कवर्धा से बाहर करें।
टाटावाही जैसी घटना दुबारा न दोहराएं इसलिए प्रत्येक थाना क्षेत्रों में गस्त बढाई जाएं।

कवर्धा की शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे

नगरमंत्री गोपाल सिंह ठाकुर ने बताया की हाल ही में बहरमुडा में स्कूल का छत गिर भर-भरा कर गिर गया।उस कक्षा में 30 विद्यार्थी एवं 1 शिक्षक उपस्थित थे। इससे यह पता चलता है कि कवर्धा की शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है।



छात्रावास में बच्चों का करतें हैं शोषण

जिला के अनेकों आश्रमों में जनजाति एवं अनुसूचित जाति के बच्चों से शोषण करने की ख़बर भी कोई नई बात नहीं है आएं दिन कही न कही ऐसी खबर सामने आ रही है

ज्ञापन सौंपने प्रमुख रूप से प्रदेश सहमंत्री तुषार चन्द्रवंशी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मिथलेश नगरमंत्री गोपाल सिंह ठाकुर गजाधर वर्मा प्रशांत परमेश्वर बिट्टू बंजारे मनीष यादव हिरेन्द्र शिवा साहू मानस उग्रसेन सरस्वती राहुल कृष्णा रेशम एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page