अभाविप ने सीजीपीएससी चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी का फूका पुतला

अभाविप ने सीजीपीएससी चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी का फूका पुतला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कबीरधाम जिले के कार्यकताओं ने सीजीपीएससी के चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के ऊपर घोटाला का आरोप लगाते हुए कवर्धा नगर के सिग्नल चौक पर पुतला दहन किया।
कबीरधाम जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी ने बताया कि सीजीपीएससी 2021 के 11 मई 2023 को घोषित परीक्षा परिणाम को जब हम देखते हैं तो स्पष्ट भ्रष्टाचार नजर आता है | टॉप 20 के आधार पर इसके एक भी किसान या आर्थिक रूप से कमजोर तबके का विद्यार्थी टॉप 10 में भाग लेने के लायक नहीं है ऐसा वर्तमान सरकार कहना चाह रही है, ऐसा प्रतीत होता है |
इस टॉप 20 को देखे तो इसमें 7 वां स्थान प्राप्त नितेश जिसका सरनेम जानबूझ का छिपाया गया है यह है नितेश सोनवानी स्वयं PSC चेयरमैन टॉमन सिंह सोनवानी का दत्तक पुत्र | 3 रा स्थान प्राप्त शासांक गोयल एवं 4 स्थान प्राप्त भूमिका पति-पत्नी है और एक कांग्रेसी नेता के परिवार से संबंधित हैं | 9 वा स्थान प्राप्त नेहा एवं 12 वा स्थान प्राप्त निखिल सगे भाई बहन है और राज्यपाल के निजी सचिव अमृत खलखो के बेटे बेटियां हैं | और पूरे टॉप 20 को देखे तो ये किसी न किसी नेता या अधिकारी के परिवार से संबंध रखते हैं देखकर स्पष्ट रूप से पता चलता है कि सीजी व्यापम में किस तरह से भ्रष्टाचार हुआ है और एक गरीब के बेटे के प्रतिभा को दबाने का प्रयास किया गया है। इतने बड़े घोटाले में विद्यार्थी परिषद शांत रहने वाला नहीं है जब तक इस घोटाले का खुलासा नहीं हो जाता तब तक विद्यार्थी परिषद का जंग जारी रहेगा।
पुतला दहन करते वक्त मुख्य रूप से जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी,नगर सहमंत्री गजाधर वर्मा गोपाल गुरु नारायण दीपेश मनीष प्रेमलाल खेमलाल आनंद सचिन धुर्वे मानस मिश्रा उपस्थित रहें।