ABVPअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई पांडातराई द्रारा चलाएं जा रहे विद्यार्थी संपर्क अभियान के 15 दिवस ।

@apnewsकवर्धा पांडातराई: ABVPअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई पांडातराई द्रारा चलाएं जा रहे विद्यार्थी संपर्क अभियान के 15 दिवस ग्राम,सिरमी बिरमपुर घोघरा घोठा ,खैरझिटी,लिम्हईपुर,गौरकांपा,भगतपुर, विभिन्न गांवों में विद्यार्थियों के घर घर जाकर विद्यार्थीयो के आने वाली समस्यायों एवं महाविद्यालय प्रवेश हेतु मुफ़्त आनलाईन पंजीयन और प्रवेश हेतु आवश्यक जानकारी समस्त गांवों के विद्यार्थियों को दिया गया। सभी गांवों के विद्यार्थियों ने इस अभियान की खुब प्रसंशा किया उनका कहना है कि कोरोना जैसे महामारी से निर्भिक होकर विद्यार्थियों की सेवा सहायता करना अपने आप में सराहनीय है,और प्रत्येक छात्र छात्राओं में उमंग भी है कि आने वाले समय में वे सभी इस प्रकार विद्यार्थी सेवा मे उनका भी अहम योगदान होगा। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तुषार चन्द्रवंशी, सचिन धुव्र,गोलू मल्लाह, आकाश वर्मा घनश्याम राजपूत, रोशनी जायसवाल,प्रिती जायसवाल, दुर्गा प्रसाद,शुधीर, सुनिल चन्द्रवंशी उपस्थित रहे।
Mere ko bhi ABVP me judana hai