खाद बीज की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


खाद बीज की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कवर्धा। इस समय कई किसान की खड़ी फसल और आने वाली फसल की तैयारियों में लगे हुए हैं, लेकिन किसानों को उनकी जरूरत के लिए खाद नहीं मिल रहा जिससे कई किसान परेशान हो रहे हैं। किसानों के लिए खाद की व्यवस्था किए जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी कवर्धा ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष पवन चंद्रवंशी ने बताया कि जिले के संपूर्ण खाद वितरण सोसाइटी में खाद यूरिया, डीएपी ,राकड, पोटाश, बीज एवं अन्य कृषि उपयोग हेतु खाद्य आपूर्ति की कमी है जिससे किसान परेशान हो रहे हैं ऐसी स्थिति में किसान ज्यादा दाम में खाद लेने के लिए मजबूर हैं। इधर शासन सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार एक तरफ कह रही किसान हितैषी सरकार है यह कैसी हितैषी सरकार जो आधा धुंध कालाबाजारी चल रही और किसान खाद्य की समस्या को लेकर परेशान है आए दिन खाद्य समस्या को लेकर वाद विवाद हो रहा है लेकिन सरकार सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा कोई कड़ा कदम किसानों के हित में नहीं उठाया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी ने इन सभी समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर संपूर्ण सोसाइटी की जांच करने कहा।

उक्त ज्ञापन सौंपते वक्त आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन चंद्रवंशी, जिला टीम व विधानसभा पंडरिया विधानसभा कवर्धा के पदाधिकरी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।