ग्राम ढाबा में गाज गिरने से एक युवक हुई गंभीर रूप से घायल, 112 की टीम द्वारा लाया गया गंडई अस्पताल

ग्राम ढाबा में गाज गिरने से एक युवक हुई गंभीर रूप से घायल, 112 की टीम द्वारा लाया गया गंडई अस्पताल
गंडई – मिली जानकारी अनुसार आज दिन शुक्रवार समय तकरीबन 12 बजे बदलो की चमक धमक के साथ गाज करने से एक 50 वर्षीय युवक को गंभीर चोटे आई है , वही सूचना मिलने पर घायल युवक को 112 की टीम द्वारा तत्काल नजदीकी अस्पताल गंडई में लाया गया वही घायल का इलाज जारी है । जानकारी अनुसार आपको बता दे की घायल युवक अपने खेत में काम करने गए थे वही समय लगभग 12 बजे मौसम में बदलाव आने व आकाशीय बिजली चमकने व गिरने से युवक के नजदीक में गाज गिर गई जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे आस पास के लोगो ने देखकर तत्काल 112 को सूचना देकर बुलाया और 112 की टीम मौके पर घटना स्थल पर पहुंच कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई में लाया गया । आपको बता दे की घायल युवक का नाम प्रहलाद जंघेल पिता पूनाराम जंघेल उम्र लगभग 50 वर्ष ग्राम ढाबा की निवासी है अभी युवक का इलाज गंडई अस्पताल में जारी है । वही 112 की टीम जिसमे आर गोवर्धन गगराले 1561 एवम चालक चंद्रशेखर पटेल की सराहनीय कार्य रही